Kanha Tiger Reserve: नन्हे ‘कृष्णा’ से गुलजार हुआ कान्हा नेशनल पार्क

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

मंडला: विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क (Kanha Tiger Reserve) अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. इसकी खूबसूरती और बाघों सहित अन्य वन्यजीवों का दीदार करने भारी संख्या में दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पहुंचते हैं. कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक बाघ, हाथी, हिरण, सियार, चीतल, खरगोश सहित अन्य वन्यजीवों की मस्ती और अठखेलियों से भरी खूबसूरत तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करते हैं. कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन के अपने शावकों से दुलार करते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं जो दिल को छू लेते हैं. एक बार फिर कन्हा नेशनल पार्क में एक नन्हे मेहमान के आगमन की खुशी ने यहां की रौनक बढ़ा दी है.

पार्क में एक मादा हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कन्हा नेशनल पार्क में हर जानवर का नामकरण किया गया है.

मादा हथिनी निर्मला ने 4 अगस्त को एक मादा हथिनी को जन्म दिया जो अभी 1 माह की ही हुई है और उसका नाम कृष्णा रखा गया है.

मां से ज्यादा मौसी रखती है ख्याल
कन्हा नेशनल पार्क में इस नन्ही हथिनी का ख्याल मां निर्मला से भी ज्यादा उसकी मौसी चंचलकली रख रही है. नवजात कृष्णा अपनी मां के पास सिर्फ दूध पीने के लिए ही जाती है. इसके बाद उसका सारा वक्त अपनी मौसी के साथ ही बीतता है. मौसी चंचलकली के साथ ही दिनभर उसकी अठखेलियां चलती रहती हैं.

नन्ही ‘कृष्णा’ बनी सबकी आंखों का तारा
नन्ही कृष्णा अब पूरे पार्क में धूम मचा रही है. जन्म से ही अपनी चहल कदमी से उसने पूरे पार्क को गुलजार कर दिया है. उसकी नटखट शरारतों ने उसे पार्क के लोगो की आंखों का तारा बना दिया है. नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी भी इसकी देखरेख ओर तीमारदारी कर रहे है. पार्क प्रबंधन हाथी के बच्चे की पल-पल की निगरानी करता है.

उसके खान- पान और स्वास्थ्य का खास खयाल भी रखा जा रहा है.

Leave a Reply