तपती दोपहरी में पेट्रोल भरवाने से क्यों होता है नुकसान, आपके काम की है ये बात

मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Updated at : 25 Apr 2024

Utility News: गाड़ी में तेल भरवाने का भी एक समय होता है अगर गलत समय पर गाड़ी में तेल भरवाया जाए तो आपकी गाड़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो दिन के समय गाड़ी में तेल भरवाते समय आपकी गाड़ी के माइलेज पर असर पड़ सकता है, साथ ही पेट्रोल की डेंसिटी बढ़ने से इसकी मात्रा भी कम मिलती है.

इन बातों का रखें ख्याल

यदि आपके पास दो पहिया या चार पहिया वाहन है तो आप उनमें तेल डलवाने से पहले सावधान हो जाइए. गाड़ियों में दिन के समय तेल भरवाना आपकी गाड़ी के लिए नुकसानदेय हो सकता है. ऐसे में आपको चाहिए कि आप देर शाम ही गाड़ी में तेल भरवाया जाए. दिन में तेल भरवाते समय तेल की डेंसिटी बढ़ जाती है, जिससे तेल की मात्रा आपको कम मिलती है. क्योंकि तापमान बढ़ने के साथ तरल पदार्थ का आयतन भी बढ़ता है जिससे तेल की मात्रा आपके वाहन में कम हो जाती है. इससे आप रकम तो उतनी ही चुकाते हैं लेकिन आपको तेल तय मात्रा से कम ही मिलता है. क्योंकि पेट्रोल और डीजल किलोग्राम से नहीं लीटर से माप कर दिया जाता है. पेट्रोल कंपनियों के मुताबिक 32 डिग्री सेल्सियस के तापमान में तेल अपनी 2 प्रतिशत एनर्जी खो देता है, जिससे 70 किमी का माइलेज देने वाला वाहन 68 किमी प्रति लीटर का ही माइलेज दे पाता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट का कहना है कि पेट्रोल की माप और शुद्धता में उसका घनत्व ज्यादा जरूरी होता है. जानकारी के अभाव में लोग पेट्रोल डलवाते वक्त सिर्फ रुपये और मीटर को देखा करते हैं, लेकिन डेंसिटी मीटर पर नजर नहीं डालते हैं. जबकि पेट्रोल डलवाते समय ग्राहक को डेंसिटी मीटर पर भी नजर डालनी चाहिए. लखनऊ सिटी कॉलेज के भौतिक विज्ञान के टीचर अजय श्रीवास्तव बताते हैं कि हाइड्रोमीटर से पेट्रोल की डेंसिटी मापी जाती है, डेंसिटी मापने के लिए टेम्प्ररेचर व हाईड्रोमीटर की रीडिंग की जाती है.

Leave a Reply