पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का लंबी बीमारी के बाद निधन

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

भोपालः भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया है. पिछले 15 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 89 साल के थे. साल 2004 में उमा भारती के पद छोड़ने के बाद वह राज्य के मुख्यमंत्री बने. 1 साल से ज्यादा समय तक वह इस पद पर रहे. बाबूलाल गौर पिछले 15 दिनों से नर्मदा अस्पताल में भर्ती थे. हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया ता कि गौर की किडनी ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट दिया जा रहा था.

बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. गौर का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नौगीर गांव में दो जून 1930 को हुआ था. वे साल 1946 से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे. वे भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य भी रहे.

दो जून 1930 को जन्मे बाबूलाल गौर  10 बार विधानसभा पहुंचे. बढ़ती उम्र के कारण उन्होंने पिछले साल 2018 में राजनीति से सन्यास ले लिया था.

राजधानी के नर्मदा अस्पताल में भर्ती होने से पहले गौर का एंजियोप्लास्टी दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल में करवाया गया था. गौर पिछले महीने की 27 तारीख को दिल्ली से भोपाल लौटे थे.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे गौर ने एक मजदूर से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे. वह अपने गृह राज्य से आकर मध्य प्रदेश में बस गए और पार्टी के लिए काम करना शुरू किया था. संगठन के लिए काम करने के दौरान गौर एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और राज्य के सीएम पद तक पहुंचे.

Leave a Reply