September 11, 2025

मध्य प्रदेश: अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार, BJP के मंत्री ने पीएम मोदी को दी ‘बधाई’

0
fuel-prices-soar-madhya-pradesh-mplive

19 Feb 2021,

भोपालदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब हर दिन आसमान छू रही हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा हो गई है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे और डीजल की कीमत 33 पैसे बढ़ गई है. इस महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 13वीं बार बढ़ी हैं. इन सबके बीच मध्य प्रदेश में बीजेपी मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम मोदी को पेट्रोल-डीजल के बढ़के दामों के लिए बधाई दी है.

सौर और विद्युत ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं मोदी- मंत्री

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम मोदी को बधाई देने के पीछे एक तर्क दिया है. विश्वास सारंग का मानना है कि पीएम मोदी को सौर और विद्युत ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘बधाई’ दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ”मूल्य वृद्धि के कारण देश में इलेक्ट्रिक और सौर ऊर्जा से भी वाहन चलाने की सरकार की मंशा है. पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करते हैं, इसलिए ऐसी वृद्धि हो रही है.”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.35 रुपये है. वैट जैसे स्थानीय करों और माल भाड़े के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं. देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलता है, जबकि इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है.

मध्य प्रदेश में किस पर कितना उपकर लगाया जाता है?

मध्य प्रदेश में 33 प्रतिशत के साथ ही 4.5 रुपये लीटर का कर और पेट्रोल पर एक प्रतिशत उपकर लगाया जाता है. डीजल पर कर 23 फीसदी और तीन रुपये प्रति लीटर तथा एक फीसदी उपकर है. इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक कर लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed