March 24, 2025

मध्य प्रदेश में परिवार को भस्म करने की धमकी देकर कथावाचक ने किया युवती से दुष्कर्म

0
girl-filed-fir-against-saint-for-rape-mplive

सबलगढ़,Updated Tue, 11 Jun 2019

मथुरा के बरसाना निवासी कथावाचक के खिलाफ मध्य प्रदेश में एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि कथावाचक नौ महीने तक उससे दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर परिवार को भस्म करने की धमकी देता था।

आरोपी कथावाचक 10 वर्ष से बरसाना में अपनी मुंह बोली बहन के साथ रहता है। नवंबर 2018 में कथावाचक सबलगढ़, मध्य प्रदेश में भागवत कथा करने गया। वो पीड़ित युवती के घर जाकर रुका। उसी दौरान कथावाचक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

युवती का आरोप है कि वो बहन के साथ कथावाचक को पानी देने उसके कमरे में गई थी। उसने उसकी बहन को किसी काम के बहाने कमरे से बाहर जाने को कह दिया। बहन के चल जाने पर कथावाचक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

तंत्र-मंत्र से भस्म करने की धमकी

कथावाचक ने उसे धमकी दी कि यदि घटना परिजनों को बताई तो पूरे परिवार को मंत्रों से भस्म कर देगा। इसके बाद साधु पीड़िता के घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता व उसकी मां ने कथावाचक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उधर आरोपी कथावाचक मुरारी दास ने युवती के आरोप गलत बताए हैं। उसका ने कहा कि युवती के पिता मेरे यजमान हैं। मैं अक्सर उनके घर आता-जाता रहता हूं। मेरे खिलाफ उनको कोई भड़का रहा है। मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed