New Year 2023: नए साल पर महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, 9 घंटे तक खड़े रहे भक्त

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 01 Jan 2023

Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबे शिव भक्त भगवान महाकाल की झलक पाने के लिए 9 घंटे तक मंदिर के बाहर डटे रहे.  सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने काफी मशक्कत के बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. भगवान के दर्शन करने में वक्त जरूर ज्यादा लग गया, लेकिन शिव भक्तों के उत्साह में कमी देखने को नहीं मिली. आज नए साल के पहले दिन भगवान महाकाल के दरबार में अपार जनसमूह उमड़ रहा है. शिवभक्त देर रात से ही भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर जमा हो गए थे. महाकालेश्वर मंदिर के बाहर रात 11:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी. महाकालेश्वर मंदिर में आज चलायमान भस्म आरती में आज 10 गुना श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

दरअसल, प्रतिदिन मंदिर में 2000 श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होते हैं, लेकिन नए साल के पहले दिन 10000 श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि रविवार को 5 गुना अधिक भीड़ भस्म आरती में आ चुकी है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ आती जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर प्रवेश के लिए एक ही द्वार रखा गया है. रविवार को 5 लाख से ज्यादा शिव भक्तों के मंदिर आने की संभावना है, जबकि जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने 10 लाख श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए इंतजाम किए हैं.

प्रोटोकॉल व्यवस्था खत्म
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए रविवार को प्रोटोकॉल व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. इसके अलावा वीवीआईपी को लेकर भी सीमित व्यवस्था की गई है, ताकि आम श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक दर्शन मिल सके. मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को जूते स्टैंड से लेकर मोबाइल लॉकर सहित अन्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

भगवान की एक झलक पाकर सारी थकान दूर
पटना से दर्शन करने आए श्रद्धालु जोरावर सिंह ने बताया कि वह रात 11:00 बजे से मंदिर के बाहर खड़े हो गए थे. उन्हें भस्म आरती की अनुमति की जानकारी नहीं थी. हालांकि, उन्हें सुबह 8 बजे महाकाल के दर्शन हो गए. जोरावर सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद भगवान के दर्शन का सौभाग्य मिला, लेकिन दर्शन के बाद सारी थकान दूर हो गई. वहीं इंदौर से दर्शन करने पहुंची सीमा भारद्वाज ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा अच्छे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से दर्शन करने में थोड़ी कठिनाई जरूर हो रही है.

Leave a Reply