MP Weather News: मूसलाधार बारिश से भोपाल के कई इलाकों में भरा पानी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मानसून की दस्तक के साथ ही मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसका असर राजधानी भोपाल के कई इलाकों में जलभराव के रूप में देखने को मिला है. भोपाल में हुई तेज बारिश के बाद बैरागढ़ में निचली बस्तियों में पानी भर गया. ग्वालियर-चंबल संभाग में भी लगातार हो रही बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक लुढ़कने के साथ 32.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, छिंदवाड़ा और सिवनी समेत आसपास के जिलों में बहुत से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर और दतिया जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

राजधानी भोपाल में कई जगह जलभराव
मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हुई, जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुलते नजर आई. लगातार 2 घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद बैरागढ़ में निचली बस्तियों में पानी घुस गया. भोपाल नगर निगम द्वारा समय रहते नालों की सफाई नहीं कराई गई जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया. वहीं वार्ड 51 के बाबा नगर में भी लोगों के घरों में पानी भर गया. बारिश के पहले स्थानीय रहवासियों द्वारा नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं होने से  नाला और चेंबर चौक होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई.

ग्वालियर में 7 डिग्री लुढ़का पारा
ग्वालियर में भी बारिश का असर देखने को मिला जहां बीती शाम 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को जिले में दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने ग्वालियर अंचल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बता दें शहर में अब तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर और दतिया जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार है. साथ ही तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.

Leave a Reply