ग्‍वालियर-आगरा के बीच बनेगा 6 लेन हाइवे, आधे समय में तय होगी दूरी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

ग्‍वालियर. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में हाइवे और एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर काम चल रहा है. ऐसे कई नए प्रोजेक्‍ट पर भी काम करने की तैयारी चल रही है. इन्‍हीं में से एक है ग्‍वालियर-आगरा 6 लेन हाइवे प्रोजेक्‍ट. नया हाइवे का निर्माण कार्य पूरा होने से मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में आवागमन काफी आसान और सुगम होने की उम्‍मीद है. साथ ही देश के दो बड़े पर्यटक शहर भी हाई-स्‍पीड रोड से कनेक्‍ट होंगे. लोगों को आने-जाने में सुविधा होने के साथ ही व्‍यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे चंबल क्षेत्र में विकास को भी पंख लगेंगे.

ग्‍वालियर-आगरा के बीच 6 लेन का नया हाइवे बनने से मध्‍य प्रदेश के कई जिलों को फायदा होगा. नई हाई-स्‍पीड रोड मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले से होकर भी गुजरेगी. इसके लिए प्राथमिक सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. हाइवे के लिए कुल 249 हेक्‍टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इनमें से 201 हेक्‍टेयर जमीन का अधिग्रहण किसानों से की जाएगी, जबकि 48 हेक्‍टेयर सरकारी जमीन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 लेन का नया हाइवे मुरैना की 3 तहसील से होकर गुजरेगा. नए 6 लेन हाइवे का रूट अलाइनमेंट चेंज किया गया है, ऐसे में इसके कई नए क्षेत्रों से भी गुजरने की उम्‍मीद है.

आधे समय में पहुंच सकेंगे ग्‍वालियर से आगरा
नया 6 लेन का हाइवे बनने से ग्‍वालियर से आगरा काफी समय में पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल सड़क मार्ग से इन दोनों पर्यटक शहरों के बीच यात्रा करने में ढाई से तकरीबन 3 घंटे का वक्‍त लगता है. नया हाइवे बनने से महज डेढ़ घंटे में ही ग्‍वालियर का किला देखकर आगरा में ताजमहल का दीदार किया जा सकेगा. नई हाई-स्‍पीड रोड को यमुना एक्‍सप्रेसवे की तर्ज पर बनया जाएगा, ताकि इस रूट से यात्रा करने वालों को हर तरह की सुविधाएं मिल सके और उनकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो सके.

3000 करोड़ लागत
शुरुआती आकलन के अनुसार, नए 6 लेन हाइवे के निर्माण पर 3000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नया हाइवे मुरैना की 3 तहसील से होकर गुजरेगा. इनमें से अंबाह, मुरैना और बानमौर शामिल हैं. इससे स्‍थानीय लोगों को भी काफी फायदा होने की उम्‍मीद है. माना जा रहा है कि साल 2023 के अंत तक नई हाई-स्‍पीड रोड के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

Leave a Reply