Damoh Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर एक्शन में CM शिवराज
Updated at : 09 Jun 2023 ,
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में छात्राओं के यूनिफॉर्म से जुड़े विवाद को लेकर गंगा-जमुना स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि स्कूलों को धर्मांतरण (Conversion) में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी और वर्दी को लेकर ऐसा नियम लागू नहीं किया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप न हो.
सीएम शिवराज ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने उस निजी स्कूल पर लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए थे, जिसने छात्राओं को यूनिफॉर्म के रूप में हिजाब जैसा ‘हेड स्कार्फ’ पहनाया. उन्होंने कहा, ‘राज्य के ऐसे सभी विद्यालयों की जांच की जाएगी. किसी भी संस्था को धर्म परिवर्तन करने या वर्दी संबंधी ऐसा नियम लागू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार न हो.’ सीएम शिवराज ने कहा, ‘हम इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल आरोपियों को नहीं बख्शेंगे.’
राज्य के शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी थी, क्योंकि एक पोस्टर में हिंदू छात्राओं सहित अन्य लड़कियों को वर्दी के हिस्से के तौर पर हिजाब की तरह दिखने वाले ‘हेड स्कार्फ’ को पहने हुए दिखाया गया था.
नरोत्तम मिश्रा ने केस को लेकर दी यह जानकारी
हिजाब विवाद के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295(ए) (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके अपमानित करने का इरादा) और 506 (बी) (मामले में आपराधिक धमकी) के तहत दमोह में स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जांच में जो भी बिंदु आएंगे उसके अनुसार मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकने वालों पर केस
वहीं, बुधवार को वर्दी से जुड़े विवाद में स्कूल का पक्ष लेने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर कथित रूप से स्याही फेंकने के मामले में पुलिस ने बीजेपी के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, स्याही फेंकने की घटना मंगलवार दोपहर की है, जब डीईओ एस के मिश्रा का वाहन कार्यालय परिसर से बाहर निकल रहा था.
बीजेपी की दमोह जिला इकाई के उपाध्यक्ष अमित बजाज ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि डीईओ मिश्रा की शिकायत पर अमित बजाज, मोंटी रैकवार और संदीप शर्मा के खिलाफ सरकारी अधिकारी को कार्य करने से रोकने और अपमानित करने के इरादे से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.