गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना से जीती जंग, कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

09 Aug 2020 ,

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना महामारी से ठीक हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई.”

अमित शाह ने दो अगस्त को खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.” रिपोर्ट्स क् मुताबिक, अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

 

देश में 21 लाख 53 हजार लोग संक्रमित
भारत में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमतों की संख्या बढ़ रही है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 21 लाख 53 हजार 11 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लाख 80 हजार 884 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 64 हजार 399 नए मामले सामने आए और 861 मौतें हुईं.

 

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

Leave a Reply