Gwalior: बिजली कटौती से परेशान पूर्व मंत्री इमरती देवी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. चुनावी साल में अघोषित बिजली कटौती ऊर्जामंत्री के लिए परेशानी का सबब बन रही है. ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह जिले ग्वालियर में ही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इससे आम तो आम खास लोग भी परेशान हैं. ऐसे में लघु उद्योग निगम की चेयरमैन और पूर्व मंत्री इमरती देवी तो अपने इलाके में हो रही बिजली कटौती के खिलाफ ऊर्जा मंत्री के पास शिकायत करने पहुंच गईं.

ग्वालियर के डबरा में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण गर्मी के दौर में बिजली कटौती से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, तो वहीं कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. यही वजह है कि डबरा के कारोबारियों के साथ पूर्वमंत्री और डबरा से विधायक रहीं इमरती देवी खुद ऊर्जामंत्री से शिकायत करने पहुंची थीं. इमरती देवी डबरा के व्यापारियों जनप्रतिनिधियों के साथ ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पहुंची.

अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं लोग
इमरती देवी ने प्रद्युम्न सिंह तोमर से शिकायत करते हुए कहा डबरा में बीते दो महीने से बिजली की स्थिति बदहाल है. बिजली अफसरों की मनमानी चल रही है. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास रोजाना शिकायतें पहुंच रही हैं, चुनाव के वक्त बिजली की बदहाली पार्टी के लिए परेशानी बन रही है.

ऊर्जा मंत्री ने कहा बिजली व्यवस्था दुरुस्त, कमियों को दूर करेंगे
इमरती देवी की शिकायत पर ऊर्जामंत्री ने कहा किसी तरह की कटौती नहीं हो रही है, लेकिन आंधी, तूफान और लाइन डैमेज होने की परेशानियां हैं, उनको भी हम ठीक कर रहे हैं.  ग्वालियर जिले में ही मानसून मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना 4 से 3 घंटे बिजली कटौती हो रही है. इसके अलावा जनता अघोषित कटौती की मार भी झेल रही है.

Leave a Reply