October 12, 2025

Gautam Gambhir Press Conference: पहला टेस्ट हारने के बाद बहानों के साथ आए गौतम गंभीर

0
ind-vs-eng-test-gautam-gambhir

Updated at : 25 Jun 2025

IND vs ENG 1st Test: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाई है, यही हाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी देखने को मिला. पिछले 9 टेस्ट में ये टीम इंडिया की 7वीं हार है. लीड्स में हुए इस टेस्ट में टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, हालांकि खराब फील्डिंग, गेंदबाजी और निचले क्रम के बल्लेबाजों का बिखर जाना इस हार की वजह बना. पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस (Gautam Gambhir Post Match Press Conference) में हेड कोच गौतम गंभीर खुद आए, जानिए उन्होंने क्या कहा.

प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, “जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो भारतीय तेज गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 टेस्ट, हर्षित राणा ने 2 और अर्शदीपस सिंह ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है. वनडे में फर्क नहीं पड़ता लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ये उन्हें समंदर में फेंकने जैसा है. हर टेस्ट के बाद अगर हम उन्हें जज करेंगे तो फिर सीखने कैसे देंगे.”

अनुभव के साथ बेहतर होंगे प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने बेशक दोनों पारियों में 5 विकेट लिए, लेकिन रन भी खूब लुटाए. दोनों पारियों में उन्होंने 6 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए. गौतम गंभीर ने उनका बचाव करते हुए कहा, “मुझे लगा कि प्रसिद्ध बहुत अच्छा गेंदबाज है, उसने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी भी की. उसने महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. हमने उसे इसलिए चुना क्योंकि हमें लगा कि उसमें कुछ अलग है, उसे उछाल मिलता है. पहली पारी में उसने उछाल का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया. वह अनुभव के साथ बेहतर होता जाएगा. उसके पास एक अच्छा टेस्ट गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं. शार्दुल ठाकुर का इस्तेमाल थोड़ा कम किया गया, उसने हमें दो महत्वपूर्ण विकेट दिलाए.”

दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स भी कैच छोड़ते हैं

इस टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने ही अकेले 4 कैच छोड़े, जो हार की एक वजह बने. फील्डिंग स्तर बहुत खराब रहा. इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर भी कैच छोड़ते हैं. कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. बल्लेबाजी के लिहाज से यह निराशाजनक रहा क्योंकि हमने पहली पारी में 41 रन पर 7 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. हमारे पास पहली पारी में करीब 600 रन बनाने का मौका था. लेकिन ये चीजें होती रहती हैं. उम्मीद है कि हम दूसरे टेस्ट मैच में कुछ सीख पाएंगे.”

शुभमन गिल की कोचिंग पर भी बोले गंभीर

गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि उन्हें बतौर कप्तान उन्हें अभी समय दिया जाना चाहिए. हेड कोच ने गिल की बल्लेबाजी की भी तारीफ़ की, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था. हालांकि उन्होंने इसके बाद कहा कि चाहे युवा टीम हो या अनुभवी, हर हार बुरी ही होती है. उन्होंने कहा, “हर हार बुरी होती है, फर्क नहीं पड़ता कि टीम अनुभवी है या युवा. हार का बहाना नहीं है क्योंकि हम 140 करोड़ भारतीय लोगों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *