Iran Israel War: इजरायल-ईरान की जंग में कूदा पाकिस्तान, कहा- ‘दाग देंगे परमाणु बम’

Updated at : 16 Jun 2025,
Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच काफी तनाव का माहौल है. इजरायल के अटैक के बाद ईरान ने भी उसे करारा जवाब दिया. इस बीच पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने इजरायल को परमाणु हमले की धमकी दी है. पाक अब ईरान की चमचागिरी करने पर उतर आया है. ईरान के एक बड़े सैन्य अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान ईरान के सपोर्ट में खड़ा है.
‘तुर्किए टुडे’ की एक खबर के मुताबिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “पाकिस्तान ने हमें भरोसा दिलाया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों से अटैक करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियारों से हमला करेंगे.”
ईरान के साथ खड़ा है पाकिस्तान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान का समर्थन करने की बात कही थी. उन्होंने नेशनल असेंबली में 14 जून को कहा कि मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ एकता दिखानी चाहिए. ख्वाजा आसिफ ने कहा, “इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है. अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए, तो हर किसी का यही हाल होगा.” ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि सभी मुस्लिम देशों को इजरायल के साथ सभी डिप्लोमेटिक संबंध खत्म कर देने चाहिए. उन्होंने इजरायल के खिलाफ रणनीति बनाने की भी बात कही.
इजरायल ने ईरान पर किया हमला तो मिला करारा जवाब
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया. उसने न्यूक्लियर पावर प्लांट को भी निशाना बनाया. ईरान ने इसका जवाब दिया. उसने इजरायल में कई जगहों पर ड्रोन से अटैक किया. इजरायली अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए और 370 से अधिक अन्य घायल हो गए.