IND vs NZ: वनडे के बाद टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार पर BCCI सख्त

खेल, मुख्य समाचार

02 Mar 2020,

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज के साथ-साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर लिया. दोनों सीरीज में कीवियों ने भारतीय टीम को क्लीनस्वीप कर दिया. टेस्ट में जहां न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 2-0 से हराया तो वहीं वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी. दोनों सीरीज में क्लीनस्वीप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब अपनी नजरें टीम के प्रति टेढ़ी कर सकता है.

 

न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के हाथों मिली हार के बाद बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ”वनडे और टेस्ट सीरीज में मिली हार दिखाता है कि भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नहीं है.”

 

बीसीसीआई के पास अब टीम में एक पूर्णकालिक मैनेजर हैं. हर दौरे के बाद मैनेजर टीम की स्थिति को लेकर रिपोर्ट बोर्ड को सौंपता है. यह रिपोर्ट हर दौरे के देना होता है. लेकिन इस बार टीम की स्थिति को लेकर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा जा सकता है.

 

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवियों ने विराट ब्रिगेड को 7 विकेट से शिकस्त दे दी. इससे पहले मेजबान टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया था. इस तरह न्यूजीलैंड ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को अपने घर पर 2-0 से मात दे दी.

 

इस दौरे पर टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. अब टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-2 से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.

Leave a Reply