March 24, 2025

8 खूबसूरत डेस्टिनेशन पर मनाएं आजादी का जश्न, खर्च भी बेहद कम

0
independence-day-long-weekend-trip-in-india-mplive

10 अगस्त 2019,

स्वतंत्रता दिवस इस साल गुरुवार के दिन पड़ रहा है. अगर आप किसी तरह शुक्रवार की छुट्टी मैनेज कर सकें तो चार दिन का एक अच्छा ट्रिप प्लान किया जा सकता है. भारत में इस वक्त मॉनसून आया हुआ है और चारों दिशाओं में खूबसूरती छाई हुई है. ऐसे में आप बजट दाम में एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर आप किन 8 जगहों पर बजट में ट्रैवल कर सकते हैं.

दिल्ली से अमृतसर
यदि आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मन बना रहे हैं तो अमृतसर का स्वर्ण मंदिर शानदार ऑप्शन हो सकता है. आप बड़े आराम से करीब 7000 रुपये में चार दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आप स्वर्ण मंदिर के अलावा वाघा बॉर्डर और जलियांवाला बाघ जैसी शानदार जगहों का आनंद ले पाएंगे.

मुंबई से महाबलेश्वर
मुंबई के नजदीकी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए महाबलेश्वर अच्छा विकल्प हो सकता है. डूबते सूरज का आकर्षक नजारा देखने के लिए यह जगह काफी लोकप्रिय है. यह जगह ट्रैकिंग और शिकारा राइड्स के लिए भी काफी पॉपुलर है. आप यहां करीब 6000 रुपये में ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

दिल्ली से उत्तराखंड
उत्तराखंड के शिवपुरी में साल के 12 महीने प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. शिवपुरी में आप कई तरह के राइड्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रैंकिंग का शौक रखने वाले घूमने जा सकते हैं. यहां आप सिर्फ 3000 रुपये में ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं.

दिल्ली से हरियाणा
दमदमा झील आप के बहुत ही निकट हरियाणा में है. पूरे साल यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. अरावली की पहाड़ियां इस जगह पर चार चांद लगाती हैं. आप यहां करीब 4000 रुपये में ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

चेन्नई से पॉन्डीचेरी
चेन्नई की तरफ रहने वाले लोग पॉन्डीचेरी की ओर रुख कर सकते हैं. यहां की समुद्री बीच पर कुछ समय बिताकर आपको काफी सुकून मिलेगा. करीब 5000 रुपये में आप यहां फुर्सत के पल बिता सकते हैं.

दिल्ली से राजस्थान
दिल्ली से राजस्थान की तरफ ट्रिप की प्लानिंग करने वालों के पास भी ऑप्शन की कमी नहीं है. यहां आप रनथमबोर और उदयपुर के किलों का लुत्फ उठा सकते हैं. रनथमबोर में टूरिस्ट बाघों को देखने के लिए ज्यादा आते हैं. यहां जाने के लिए आपको करीब 6000 रुपये खर्च करने होंगे.

बैंगलोर से कूर्ग
अपनी खूसबूसूरती के लिए कूर्ग न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. कॉफी के बागानों से हरा-भरा कूर्ग फ्रूट वाइन और कैंपिंग के लिए भी मशहूर है. सिर्फ 5000 रुपये खर्च कर आप यहां फुर्सत के पल बिता सकते हैं.

कोलकाता से कुर्सेओंग
दार्जिलिंग से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुर्सेओंग एक लाजवाब डेस्टिनेशन है. कुर्सेओंग को भारत का भूतिया हिल स्टेशन भी कहा जाता है. आप यहां करीब 8000 रुपये में ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed