MP के “वर्ल्ड रिकॉर्ड टूर्नामेंट” में आएंगे हरभजन सिंह ! नोट करलें डेट-लोकेशन

Last Updated:
सागर :इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह 21 मार्च को सागर आ रहे है. पिछले 90 दिनों से चल रहे क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में शामिल होंगे, जहां पहले हरभजन सिंह खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके लिए क्रिकेट करियर में सफल होने वाले कुछ मंत्र देंगे. वर्ल्ड चैंपियन रहे हरभजन सिंह को देखने और मिलने के लिए जिले का हर एक क्रिकेट प्रेमी उत्सुक हो गया है, और अब सिर्फ 21 मार्च आने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है सागर जिले के जैसीनगर क्रिकेट ग्राउंड में यह महा मुकाबला खेला जाएगा.
दरअसल सागर जिले की सुरखी विधानसभा में युवा शक्ति संगठन के द्वारा कराए जाने वाला यह टूर्नामेंट हर साल नई उपलब्धि हासिल कर रहा है. पिछले दो बार में सबसे अधिक टीम और सबसे अधिक खिलाड़ी एक ही विधानसभा के होने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था तो इस साल एक छोटे से गांव में इतना बड़ा खिलाड़ी आ रहा है यह जिले के लिए गौरव की बात है.
युवा शक्ति संगठन के आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 610 टीमों ने हिस्सा लिया है. देश में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव की टीम शामिल हुई है और जो भी क्रिकेट प्रेमी है उसको इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है. इसमें करीब 10000 क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए हैं इसका फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा, इसमें जो पांच बेस्ट खिलाड़ी है उनके लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन फ्री प्रशिक्षण देगा. आगे बढ़ने का मौका मिले, वहीं इसमें जितनी भी टीम शामिल हुई उसमें हर टीम को प्रोत्साहित करने के लिए 2500 की राशि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तरफ से दी गई है क्रिकेट किट खरीदने के लिए.
वही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा सागर के लोगों क्रिकेट प्रेमियों से मिलने का मुझे बेसब्री से इंतजार है क्योंकि जिस टूर्नामेंट ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हो उसे टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मैं जैसीनगर आ रहा हूं.