मोदी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय, व्यापार

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली. निर्यात के मोर्चे पर वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत ने इस दौरान 417.81 अरब डॉलर का निर्यात करने में सफलता पाई है. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मोदी सरकार ने 2021-22 में 400 अरब डॉलर का निर्यात करने का लक्ष्य रखा था जिसे वित्त वर्ष खत्म होने से 10 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया था. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को ही उद्योगपतियों का आभार जताया था और उन्हें धन्यवाद कहा था.

मार्च में भी रिकॉर्ड निर्यात

सूत्रों ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम महीने मार्च में भी निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर रहा. इस दौरान देश से 40.38 अरब डॉलर के सामानों का निर्यात किया गया. फिलहाल सरकार ने निर्यात का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है. ये प्रोविजनल आंकड़ा है. अंतिम आंकड़े में और बढ़ोतरी की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.

आयात में भी आई तेजी

देश से निर्यात बढ़ने के साथ-साथ 2021-22 में विदेश से आयात भी बढ़ा है. इसकी मुख्य वजह कच्चा तेल, सोना सहित अन्य कमोडिटी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई तेजी है. इसकी वजह से भारत के आयात बिल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2021-22 में भारत का आयात बढ़कर 610.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले 9 साल में सबसे ज्यादा है. मार्च 2022 में विदेश से 59.07 अरब डॉलर के सामानों का आयात भारत ने किया है. इसकी वजह से मार्च में व्यापार घाटा भी बढ़कर 18.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Leave a Reply