Indore News: इधर दिवाली का जोरदार जश्न, उधर शहर साफ, इंदौरियों ने बताया इंदौर क्यों है सफाई में नंबर-1?

Last Updated :
इंदौर. इंदौरियों ने एक बार फिर बता दिया कि आखिर इंदौर सफाई में नंबर-1 क्यों है. दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लोगों ने सुबह 3 बजे तक दिवाली का जश्न मनाया. उसके बाद सुबह 4 बजे से सफाई मित्रों ने स्वच्छता का जश्न मनाना शुरू किया. लाखों पटाखे फूटने के बीच अलसुबह से शहर की सफाई शुरू हुई. इसके बाद देखते ही देखते सड़कें पूरी तरह साफ हो गईं. इसी जुनून के साथ इंदौर को स्वच्छता में 8वीं बार सिरमौर बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. यहां दिवाली का जश्न शाम 7 बजे से शुरू हो गया था.
गौरतलब है कि, दीपावली पर इंदौर में 7 हजार सफाई मित्रों ने मोर्चा संभाला. सुबह 4 बजे से सफाई अभियान शुरू हुआ और 7 बजे तक पूरा शहर साफ हो गया. स्वच्छता के इसी जुनून को देखने के लिए देशभर के लोग इंदौर आते हैं. इंदौर से दुनिया सफाई सीख रही है. देश-विदेश में इंदौर अब स्वच्छता की पाठशाला बन चुका हैं. स्वच्छता ही इंदौर की पहचान है. दिवाली के बाद की सफाई के लिए नगर निगम ने सबसे पहले वायु प्रदूषण पर फोकस किया. निगम ने सबसे पहले टैंकरों से पूरे शहर में पानी का छिड़काव कराया. इस दौरान अधूरे जले पटाखों पर भी पानी डाला गया. इंदौर में कई इलाकों में एयर क्वालिटी सुधर गई. नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सुबह 4 बजे से एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहतर करने में जुट गए.
इसलिए रहा था 7वीं बार नंबर-1
गौरतलब है कि, इसी साल जनवरी में सरकार ने राज्यों को स्वस्च्छा सम्मान दिए. इसमें मध्य प्रदेश के 6 शहरों इंदौर, भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को स्वच्छता अवॉर्ड मिला था. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश को सम्मानित किया था. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद थे. सबसे स्वच्छ प्रदेशों में प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा था. इस बार महाराष्ट्र नंबर-1 रहा. इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया. शहर को 7 स्टार रेटिंग मिली. यहां नगर निगम ने नो थू-थू अभियान चलाया. सिंगल प्लास्टिक फेयरवेल पार्टी की गई. इंटर्नशिप विथ मेयर जैसे नवाचार किए गए. वार्ड 49 के तिलक नगर क्षेत्र में बैकलेन में पोहा पार्टी हुई. मूसाखेड़ी क्षेत्र में सूखे नाले में भजन संध्या का आयोजन किया गया.