MP Tourism: अगर गर्मी से हो रहे हैं परेशान तो यहां आइए

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 22 May 2023,

Indore Tourism: इंदौर घूमने फिरने के लिहाज से बेहद खूबसूरत है. यहां की स्वच्छता के चर्चे लंदन और अमेरिका तक हैं. लेकिन तपिश और धूप की चुभन से राहत पाने के लिए अगर आप कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं जो सुकून भरी हो तो आज हम आपको वहां लिए चलते हैं.

इंदौर से 30 मिनट की दूरी पर बेहद खूबसूरत जगह है गुलावट. गुलावट की लोटस वैली इस गांव की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. यहां मौजूद तालाब, तालाब में मौजूद कमल के फूल बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने लगते हैं.

लोटस वैली का होगा विकास
बीते इंदौर इंदौर कलेक्टर और सांसद शंकर लालवानी ने यहां का दौरा किया था. लोगों से चर्चा की थी ग्रामीणों से यहां विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए निमंत्रण दिया था. इसके बाद अब यहां ये बैठक के बिंदु अमल में लाए जा रहे हैं. यहां के लिए एक मास्टर प्लान बनाया गया हैं जिसके तहत प्राक्रृतिक संसाधनों को सहेजते हुए उन्हें और भी बेहतर लुक दिया जाएगा. यहां ग्रामीणों की सुविधा  और रोजगार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा हैं .

हर शनिवार और रविवार को मिलेगी बस
लोटस बैली के रूप में मशहूर गुलाट को पूर्व में भी अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के दावे किए गए हैं. अभी सांसद और कलेक्टर गुलाव का दौरा किया और शनिवार-रविवार को सिटी बस चलाने के साथ ही हातोद में बायपास बनाने का भी निर्णय लिया, ताकि पहुंच मार्ग की बेहतर सुविधा मिल सके. शंकर के मुताबिक यहां पर एक आंगनवाड़ी भवन भी बनाया जा रहा है और इसे नशामुक्त गांव भी बनाएंगे यहाँ इसे पूर्ण स्वच्छ गांव भी बनाया जाएगा. कलेक्टर डॉ. राजद एक दुकान भी है.

अभी यहां के उपओं को राशन लेने से 4 किमी दूर जाना पड़ा था जिसमें परेशानी होती थी. अब गांव के 108 पात्र परिवारी को नहीं पर मिल जाएगा दोगु और लोदिया मोहम्मदपुरा को कंट्रोल दुकान से जोड़ा है. इसके संचालन की जिम्मेदारी भी गांव को हो महिलाओं सिद्धि आजीविका स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए थे कि सभी पंचायतों में अनिवार्य रूप से कंट्रोल दुकानें खोली जाए.

Leave a Reply