इंदौर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान की तैयारी, अप्रैल से शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर की ग्लोबल इमेज एक अलग रूप में बनती जा रही है और इसी को आगे बढ़ाते हुए दुबई के बाद अब इंदौर को शारजाह से सीधी फ्लाइट के जरिए जोड़ा जा रहा है. अप्रैल माह से इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही इसकी घोषणा कर चुके थे. मगर किसी कारणवश उड़ान शुरू नहीं हो पाई थी, लेकिन अबकी बार उड़ान की तैयारियां तेजी से चल रहीं है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक उड़ान शुरू करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट के साथ शारजाह एयरपोर्ट दोनों जगह से संभावित स्लॉट लेना होगा और इसकी तैयारी चल रही है. साथ ही फ्लाइट की टाइमिंग और सप्ताह में किस दिन ये उड़ान रहेगी इसका भी प्लान तैयार किया जा रहा है. हालांकि. साल 2019 में एयर इंडिया सबसे पहले शारजाह के लिए उड़ान शुरू करने वाली थी, लेकिन अचानक दुबई के लिए स्लाट मिलने से वहां की उड़ान शुरू कर दी गई. इसके बाद नवंबर 2021 में शारजाह के लिए फ्लाइट शुरू करने की बात कही गई, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने से इसकी तारीख को फिर आगे बढ़ा दिया गया था.

परमिशन मिलने के बाद भी उड़ान नहीं भर सकी

10 दिसंबर 2021 को एयर इंडिया मैनेजमेंट ने उड़ान के लिए परमिशन मांगी और सप्ताह में दो बार इसे उड़ाने के लिए परमिशन भी मिली. 20 दिसंबर 2021 को इसकी पहली उड़ान इंदौर से शारजाह जाना भी थी, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो पाई. इसके पीछे एयर इंडिया के पास विमान की कमी को वजह बताया गया. जबकि 24 दिंसबर 2021 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया था कि, एयर इंडिया 27 मार्च 2022 से इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान संचालित करेगी, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो पाई थी. अब प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर समिट के दौरान इसकी जरूरत महसूस की गई इसलिए अब इस फ्लाइट को शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

Leave a Reply