इंदौर में शुरू हुआ ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ अभियान,गली-गली में इसका शोर

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से चुनावी मैदान में हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी ने नारा दिया है अबकी बार 400 पार. इंदौर से लोकसभा चुनाव अभियान शुरू हो चुका हैं. कुछ दिनों पहले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर निजी टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘# मैं हूं मोदी का परिवार’ लगातार ट्रेंड कर रहा है. अब इंदौर से ‘इस कार में है मोदी का परिवार’ स्लोगन के साथ बीजेपी ने अपने प्रचार-प्रसार अभियान शुरू किया है.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने अपनी कार में पोस्टर लगाया है. बीजेपी के कार्यकर्ता गली-मोहल्ले, हर चौराहे पर लोगों की गाड़ियों में ये पोस्टर लगा रहे हैं. लोगों में पोस्टर लगवाने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. पोस्टर लगाने के बाद लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी का परिवार बनने में गर्व है. इंदौर के गोल्डन मैन राहुल चौधरी ने ये पोस्टर बड़ी संख्या में छपवाए हैं. चौधरी ने  बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी जिस दिशा में देश को ले जा रहे हैं, जो काम कर रहे हैं, वह इतिहास में किसी ने नहीं किया. लालू यादव ने उनके परिवार पर बयान देकर अच्छा नहीं किया. लालू यादव को पता नहीं है कि पीएम मोदी का परिवार कितना बड़ा है. चौधरी ने कहा न कोई रीजन, न कोई विजन न कांग्रेस का सीजन. अबकी बार 400 पार और मोदी सरकार.

 

Leave a Reply