March 17, 2025

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बेहद खास मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

0
ipl-virat-kohli-mplive

26 Oct 2020,

इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. विराट कोहली आईपीएल में 200 छक्के और 500 चौके का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में 500 चौके नहीं लगाए हैं.

 

विराट कोहली हालांकि 200 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 43 गेंदों पर 50 रनों की अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया.

 

छक्के लगाने के मामले में कोहली से ऊपर अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. रोहित ने आईपीएल में अब तक 209 जबकि धोनी ने 216 छक्के लगाए हैं.

 

सबसे आगे हैं विराट कोहली

 

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने अब तक 336 छक्के उड़ाए हैं. उनके बाद कोहली के टीम साथी अब्राहम डिविलियर्स हैं, जिन्होंने अब तक 231 छक्के लगाए हैं.

 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 5827 रन बनाए हैं. विराट कोहली आईपीएल में 5 शतक भी जड़ चुके हैं और वह गेल के बाद इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed