September 11, 2025

Jabalpur: जबलपुर को मिला प्रदेश का पहला TTL वाहन, 18 मंजिला बिल्डिंग की ऊंचाई

0
jabalpur-gets-first-ttl-vehicle

Updated at : 29 Oct 2022

Jabalpur News: नगर निगम जबलपुर के दमकल बेड़े में 10 करोड़ का अग्निशमन वाहन शामिल हुआ है. किसी भी इमरजेंसी में यह वाहन 56 मीटर की ऊंचाई तक जाकर रेस्क्यू अभियान में मदद कर सकता है.अभी तक मध्यप्रदेश के किसी भी अग्निशमन विभाग में टर्न टेबल लैडर (TTL) वाहन नहीं है. जबलपुर शहर के लिये गौरव की बात है कि इतनी सर्वसुविधायुक्त गाड़ी को खरीदकर उसका उपयोग शहर में किया जायेगा.

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुताबिक अग्नि हादसों से निपटने के लिए दमकल विभाग को अपग्रेड किया जा रहा है. नगर निगम जबलपुर के दमकल विभाग के पास प्रदेश में पहला टीटीएल यानी टर्न टेबल लेडर वाहन आ गया है,जो न केवल बेहद मजबूत और शानदार है बल्कि 56 मीटर की ऊंचाई तक की आग की लपटों को बुझा सकता है. इतना ही नहीं यह मशीन अग्नि हादसे को रोकने के साथ-साथ किसी अन्य आपदा में भी रेस्क्यू भी कर सकता है .यह वाहन 56 मीटर यानी 18 मंजिल ऊपर फंसे लोगों को आग से बचाने के साथ उन्हें सुरक्षित नीचे भी ला सकता है.

यहां बता दे कि टीटीएल जर्मनी में बना है. इस टीटीएल मशीन का मुआयना करने के लिए शुक्रवार (28 अक्टूबर) को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज भी पहुंचे. महापौर ने कहा कि यह जबलपुर नगर निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस मशीन को जर्मनी से इंपोर्ट किया गया है.

इस मशीन के आ जाने से अब जबलपुर में किसी भी तरह का हादसा होने से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अब हर तरह के अग्नि हादसों से निपटने के लिए जबलपुर नगर निगम सक्षम है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में नगर निगम जल्द ही फायर सूट भी खरीदने जा रहा है, जिससे आग की लपटों से घिरे लोगों को दमकल कर्मी फायर सूट पहनकर आसानी से बाहर ला सकेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed