भोपाल का जहांगीराबाद इलाका ‘डेथ जोन’ में तब्दील

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED: MAY 12, 2020,

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का जहांगीराबाद इलाका  ‘कोरोना डेथ जोन’ में  तब्दील हो गया है. यहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत का आंकड़ा इस इलाके में सबसे ज्यादा है. यहां कोरोना के संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाके का अहीर मोहल्ला पूरी तरह से संक्रमण के चपेट में है. जहांगीराबाद इलाके में संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से इस पूरे क्षेत्र को कवर्ड कर दिया गया है. शहर के दूसरे इलाकों की तुलना में यहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक 191 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

जहांगीराबाद इलाके के अहिर मोहल्ले में सबसे ज्यादा संक्रमण है. इसके बाद जहांगीराबाद बाजार में भी सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे है. इन दोनों क्षेत्रों के साथ बड़वाली मस्जिद एरिया, जिंसी चौराहा और महफूज बिल्डिंग में भी सबसे ज्यादा मरीज निकले हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो अहीर मोहल्ला 76, जहांगीराबाद बाजार 31, बड़वाली मस्जिद एरिया 18, महफूज बिल्डिंग 16 और जिंसी चौराहा में 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पिछले 7 दिन में लगभग 80 केस सामने आ चुके हैं.

रोजाना 300 से ज्यादा सैम्पल
शहर के दूसरे इलाकों की तुलना में जहांगीराबाद इलाके में सबसे ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं. यहां पर तैनात राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में रोजाना 300 से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं. प्रशासन ने यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. संक्रमण तेजी से फैलने के कारण लोगों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट भी किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की अलग-अलग 20 से ज्यादा टीमें रोजाना यहां पर सैंपल लेती है. हालांकि, अधिकारियों का यह भी कहना है कि इलाके के लोग स्कैनिंग और सैंपल देने में सहयोग नहीं करते हैं, इसलिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. इस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा स्कैनिंग और सैंपल के लिए सामने आए.

Leave a Reply