व्हेल का व्यवसायिक शिकार फिर से शुरू करेगा जापान
Updated: 27 Dec 2018
टोक्यो: जापान ने बुधवार को इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्लूसी) संरक्षण इकाई से अपने हटने की घोषणा की और कहा कि वह जुलाई 2019 से व्हेल के व्यावसायिक शिकार की फिर से शुरुआत करेगा. इस कदम की अंतर्राष्ट्रीय आलोचना हो सकती है. जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहीडे सुगा द्वारा एक आधिकारिक बयान में इस फैसले की घोषणा की गई, जिन्होंने कहा कि जापान की समुद्री सीमा और विशेष आर्थिक क्षेत्र में व्हेल के शिकार की फिर से शुरुआत की जाएगी.
बयान में कहा गया कि जापान अंटार्कटिक समुद्र या दक्षिणी गोलार्ध के अन्य हिस्सों में व्हेल का शिकार करने संबंधी गतिविधियों को बंद करेगा. जापान 1951 से आईडब्लूसी का सदस्य है. बयान के मुताबिक वह तथाकथित अच्छी संख्या में मौजूद प्रजातियों का ही शिकार करेगा.
कुछ प्रजातियों के विलुप्त होने की कगार पर पहुंचने के बाद आईडब्लूसी द्वारा व्हेल के व्यावसायिक शिकार पर 1986 में प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन जापान कई वर्षो से वैज्ञानिक शोध के नाम पर व्हेल का शिकार कर रहा था और उसका मीट बेच रहा था. इस कृत्य की संरक्षणवादियों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई थी.
सरकार ने बयान में कहा, “अपने लंबे इतिहास में जापान व्हेल का प्रयोग न केवल प्रोटीन के स्त्रोत के रूप में करता आ रहा है बल्कि वह अन्य उद्देश्यों के लिए इसका प्रयोग करता है.” बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम के साथ जापान आईडब्लूसी द्वारा मिंक व्हेल जैसी वर्तमान में संरक्षित प्रजातियों का मुक्त शिकार करने में सक्षम होगा.