उत्तरपूर्वी जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार

LAST UPDATED: MARCH 20, 2021,

टोक्यो. उत्तरपूर्वी जापान में शनिवार को 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान मीटेरोलॉजिल एजेंसी ने शनिवार को लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. ये भूकंप शाम 6.09 बजे मायागी प्रांत के 60 किमी (37 मील) की गहराई के साथ प्रशांत क्षेत्र में आया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मियागी से नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं थी, और स्थानीय उपयोगिताओं ने क्षेत्र के परमाणु संयंत्रों की स्थिति का निरीक्षण किया था. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी.

जापान दुनिया के उन देशों में से है जहां पर भूकंप के झटके आते रहते हैं. स्थानीय प्रशासन प्रांत के न्यूक्लियर प्लांट्स का इंस्पेक्शन कर रहा है और रेलवे ने सेवाओं को भी स्थगित कर दिया है. ये सेवाएं रात 10 बजे से शुरू हो जाएंगी.

ये भूकंपा और सुनामी की एडवायजरी ऐसे समय आई है जब कि जापान में 2011 में आई सुनामी को 10 साल हुए हैं. जापान में 11 मार्च 2011 को 9.0 की तीव्रता का भूकंप आया था.

Leave a Reply