MP Election 2023: गोविंद सिंह के गढ़ में बहुत कुछ बोल गए सिंधिया

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Aug 12, 2023,

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी जोरों पर है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जनदर्शन और लाडली बहना कार्यक्रम में हिस्सा लेने लहार पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने लहार से विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा. मंच से शिवराज सिंह ने कि इस बार उनके अन्याय और आतंक के 33 साल के राज्य को जनता जलाकर राख कर देगी. कांग्रेस ने लहार के लिए क्या किया है?

सिंधिया और शिवराज ने सबसे पहले सर्किट हाउस से लेकर महाराणा प्रताप चौराहे तक रोड शो किया. उसके बाद उन्होंने 559 करोड रुपए की योजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया.  मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि बहनों को मिलने वाले एक हजार रुपये की राशि को ढाई-ढाई सौ रुपए बढ़ाते हुए वह 3,000 तक कर देंगे, तब उनको चैन और सुकून मिलेगा. संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने सिंधिया को मंच से कहा कांग्रेस के अत्याचार और अन्याय की लंका जलाने वाला लोकप्रिय नेता बताया.

सिंधिया ने भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से बोलते हुए कहा कि पिछली बार प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार तो बनवा दी, लेकिन सरकार ने बादे तो बहुत किए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद वादाखिलाफी दोनों नेताओं ने की मध्यप्रदेश और चंबल की जनता के साथ और उसी चंबल और राजमाता का खून उन में है. अगर उनकी जनता के साथ बादा खिलाफी जैसा अपराधी कोई करता है, तो उसको मिटाने का काम भी सिंधिया परिवार ही करता है.

आज मोदी आएंगे MP
एमपी के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संत रविदास मंदिर निर्माण की नींव रखेंगे. पीएम मोदी मोदी आज 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. इसके अलावा पीएम क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. 18 दिवसीय यात्राओं का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ था और यात्रा का समापन सागर में आज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समर्पित मंदिर और संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान देश भर से 400 से 500 संत मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply