October 27, 2025

कमल हासन ने हिंदुओं पर दिया विवादित बयान

0
kamal-haasan-comment-on-hindu

last-updated-oct-07-2022

Vetrimaaran Statement On Raja Raja Chola: पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने गुरुवार को उन लोगों का साथ देकर विवाद खड़ा कर दिया जो विभिन्न हिंदू सांस्कृतिक पहचान खासकर मंदिरों की पहचान को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. सम्राट राजा राजा चोल (Raja Raja Chola) के बारे में फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन द्वारा की गई टिप्पणी और अभिनेता कमल हासन द्वारा दिए गए समर्थन पर एक सवाल के जवाब में सुंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा कि उनका पालन-पोषण राजा चोल के शासनकाल के दौरान निर्मित तंजावुर में विशाल बृहदेश्वर मंदिर के आस पास वाले क्षेत्र में हुआ था.

फिल्म डायरेक्टर ने राजा चोल के बारे में कही थी ये बात

फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन (Vetrimaaran) ने कहा था कि राजा राजा चोल (Raja Raja Chola) हिंदू राजा नहीं थे. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, ‘हमारे प्रतीक हमसे लगातार छीने जा रहे हैं. वल्लुवर का भगवाकरण करना या राजा राजा चोलन को हिंदू राजा कहना लगातार जारी है. हमें इसकी अनुमति कभी नहीं देनी चाहिए. बता दें कि वेत्रिमारन की यह टिप्पणी मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 1’ रिलीज होने के कुछ दिनों बाद आई है. यह फिल्म राजा राजा चोलन से प्रेरित कल्कि कृष्णमूर्ति के काल्पनिक उपन्यास पर आधारित है.

कमल हासन ने किया था वेत्रिमारन की बात का समर्थन

इसके बाद फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी वेत्रिमारन की बात का समर्थन किया था और कहा था कि राजा राजा चोल के शासन के दौरान देश में ‘हिंदू धर्म’ नाम का कुछ भी नहीं था. उन्होंने कहा था, ‘राजा राजा चोलन की अवधि के दौरान हिंदू धर्म नाम का कोई शब्द नहीं था. वैणवम, शिवम और समानम थे और हिंदू शब्द अंग्रेजों ने गढ़ा था.’

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने किया पलटवार

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने कहा कि पहले से ही ऐसी कई पहचानों को छिपाया जा चुका है और अपने लाभ के लिए इसका दुरुपयोग करना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पूजा की अवधारणा तमिलों में निहित है और शैव और वैष्णववाद दोनों ही हिंदुओं की पहचान हैं. पुडुचेरी में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर, सुंदरराजन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ‘अब उज्ज्वल’ है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा और आईएएनएस)

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *