MP: निकाय चुनाव के बाद बीजेपी का बड़ा एक्शन

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Oct 07, 2022,

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के बाद भाजपा ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई जिला अध्यक्षों को पद से हटा दिया है. जिन जिलों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, वहां जिला अध्यक्षों पर गाज गिरी है.

नगरीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नही करने वाले जिला अध्यक्षो को BJP ने पद से हटाया. हटाए गए जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्य समिति में एडजस्ट किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 5 जिलों के अध्यक्षों को पद से हटाया है. इनमें भिंड, अशोकनगर, गुना, कटनी और ग्वालियर शामिल हैं.

2023 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को करेगी ट्रेंड. मांडू में आज से 9 अक्टूबर तक तीन दिन तक बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग चलेगा. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी,मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक,जिलाध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Leave a Reply