April 28, 2025

बाला बच्चन को गृह, भनोट को वित्त और दिग्विजय के बेटे जयवर्धन को नगरीय विकास विभाग मिला

0
kamal-nath-allocates-portfolio-mplive.co.in

Dec 29, 2018

भोपाल. मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शुक्रवार रात विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने औद्योगिक नीति, जनसंपर्क और तकनीकी शिक्षा जैसे विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, बाला बच्चन को गृह व जेल, विजयलक्ष्मी साधौ को संस्कृति व चिकित्सा शिक्षा और तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का पदभार दिया गया है। सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण व पर्यावरण, इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास, प्रियव्रत सिंह को उर्जा, आरिफ अकील को भोपाल गैस त्रासदी राहत व अल्पसंख्यक कल्याण, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह को नगरीय विकास और पी सी शर्मा को विधि विभाग का प्रभार दिया गया है।

मंत्री प्रभार
1 कमलनाथ, सीएम औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जन संपर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, अप्रवासी भारतीय विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा अन्य विभाग जो किसी को आवंटित न हुए हों।
2 बाला बच्चन गृह विभाग, जेल विभाग, मुख्यमंत्री से संबद्ध अन्य विभाग
3 डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ संस्कृति विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग
4 सज्जन सिंह वर्मा लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण विभाग
5 हुकुम सिंह कराड़ा जल संसाधन विभाग
6 डॉ. गोविन्द सिंह सहकारिता विभाग, संसदीय कार्य विभाग
7 आरिफ अकील भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग
8 ब्रजेंद्र सिंह राठौर वाणिज्यिक कर विभाग
9 प्रदीप जयसवाल खनिज साधन विभाग
10 लाखन सिंह यादव पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग
11 तुलसी सिलावट लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
12 गोविन्द सिंह राजपूत राजस्व विभाग, परिवहन विभाग
13 इमरती देवी महिला एवं बाल विकास विभाग
14 ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग
15 प्रभुराम चौधरी स्कूल शिक्षा विभाग
16 प्रियव्रत सिंह ऊर्जा विभाग
17 सुखदेव पानसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
18 उमंग सिंघार वन विभाग
19 हर्ष यादव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग
20 जयवर्द्धन सिंह नगरीय विकास एवं आवास विभाग
21 जीतू पटवारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग
22 कमलेश्वर पटेल पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग
23 लखन घनघोरिया सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
24 महेन्द्र सिंह सिसोदिया श्रम विभाग
25 पी सी शर्मा विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मुख्यमंत्री से संबद्ध
26 प्रद्युमन सिंह तोमर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
27 सचिन सुभाष यादव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
28 सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल नर्मदा घाटी विकास विभाग, पर्यटन विभाग
29 तरूण भनोट वित्त विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग

 

 

दिग्गजों के खेमे : किसके पास क्या

 

कमलनाथ दिग्विजय  सिंधिया 
वित्त, गृह, उद्योग, तकनीकी शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, जनसंपर्क, खनिज, पीएचई व जलसंसाधन। नगरीय विकास, सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ऊर्जा व चिकित्सा शिक्षा, एनवीडीए व वाणिज्यिक कर। परिवहन, राजस्व, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला, बाल विकास, स्कूल शिक्षा व वन।

 

 

 

राहुल की दखल के बाद जयवर्द्धन की जगह भनोट को मिला वित्त

 

 

  • दिग्विजय अपने बेटे जयवर्द्धन को वित्त दिलवाना चाहते थे, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेता इस पर राजी नहीं थे। उनका मानना था कि यदि वित्त जैसा विभाग जयवर्द्धन को मिलेता तो पर्दे के पीछे दिग्विजय ही होंगे। उनके बेटे का कद कई वरिष्ठ नेताओं से ज्यादा बढ़ सकता है।
  • मामला राहुल गांधी के पास पहुंचा। उन्होंने अहमद पटेल को इसे सुलझाने को कहा। दिग्विजय की पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद जयवर्द्धन को नगरीय विकास एवं आवास विभाग देने पर सहमति बन गई। यह विभाग पहले तरुण भनोट को दिया जाना था।
  • जयवर्द्धन से वित्त विभाग हटने पर यह कमलनाथ के करीबी भनोट के पास आ गया। यानी वित्त की कमान मुख्यमंत्री के पास ही होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने समर्थकों को वजनदार विभाग दिलवाने के लिए पटेल से तीन बार मिले।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed