मध्यप्रदेश: कमलनाथ सरकार को लगा झटका, विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Posted 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजनीतिक उठापटक के बीच कमालनाथ (kamal Nath) सरकार को झटका लगा है. गुरुवार को कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) ने विधानसभा सदस्य (MLA) के पद से इस्तीफा दे दिया है. हरदीप सिंह मंदसौर (Mandsaur) की सुवासरा (Suwasra) विधानसभा सीट से विधायक हैं. बुधवार को जिन विधायकों को बीजेपी (BJP) के चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु (Bengaluru) ले जाने की बात कही गई थी, उसमें हरदीप सिंह का भी नाम है.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कांग्रेस (Congress) के विधायक को खरीदने के लिए 35 करोड़ रुपये तक की कीमत देने ने के लिए तैयार है.

वहीं इसके बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री तरुण भनोट (Tarun Bhanot) ने BJP पर आरोप लगाया था कि उसने 8 विधायकों को गुरुग्राम के ITC ग्रैंड भारत होटल में बंधक बनाया है. इनमें 4 कांग्रेसी और 4 गैर कांग्रेसी विधायक हैं. इसके बाद आधी रात को ही कांग्रेस पार्टी पूरी तरह अलर्ट होकर अपने विधायकों से संपर्क साधने में जुट गई. साथ ही मानेसर के इस लग्ज़री होटल में कांग्रेस पार्टी की चहलकदमी शुरू हो गई.

कांग्रेस महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आनन-फानन में होटल पहुंचे. उसके फौरन बाद होटल से कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ BSP से निकाली जा चुकीं विधायक रामबाई को निकलते देखा गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अंदर बंधक बनाए कुछ विधायकों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है.

हालांकि, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को गेट पर ही रोक दिया गया था. होटल के बाहर हरियाणा पुलिस भी मौजूद थी जो केवल उन्हें ही अंदर जाने दे रही थी जिन्हें होटल के अंदर से आने के लिए इजाजत मिली थी. इसके दौरान. वहां पर बीजेपी नेताओं ने और स्थानीय पुलिस ने मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ बदसलूकी की. उन्होंने विधायक रामबाई के साथ भी बदतमीजी की.

‘विधायकों को बेंगलुरु लेकर रवाना हुए BJP नेता’ 

तरुण भनोट ने जानकारी दी कि उनके पास सूचना है कि अभी भी कांग्रेस के चार विधायक बीजेपी के नेता अरविंद भदौरिया के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से सुबह 3:00 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं. इन विधायकों में हरदीप सिंह डंग का भी नाम था. भनोट ने कहा कि सरकार पर कोई संकट नहीं है, लेकिन उन विधायकों को वापस लाने की कोशिश भी की जा रही है. वैसे अंदाज़ा था कि 10 विधायक थे पर उनके पास पर अब सिर्फ चार रह गए हैं. वो भी हमारे संपर्क में है. जल्द वापस आ जाएंगे.

‘झूठ बोलूंगी नहीं और सच बताऊंगी नहीं’

वहीं गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की निलंबित चल रहीं विधायक रमाबाई (Ramabai) ने एक अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वे झूठ बोलेंगी नहीं और सच बताएंगी नहीं. साथ ही इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि वह समय आने पर सच भी बताएंगी.

रमाबाई ने कांग्रेस के BJP पर चार्टर प्लेन से विधायकों को दिल्ली ले जाने के सभी आरोपों को भी नकारा. उनका कहना है, “उनकी बेटी की तबीयत खराब थी और उन्होंने एक हफ्ते पहले ही दिल्ली जाने के लिए विमान का टिकट कराया था, उस विमान में पूर्व मंत्री और BJP विधायक भी गए थे, मगर उनसे किसी तरह की बात नहीं हुई, आमतौर पर जो अभिवादन होता है, वही हुआ था, यह बात पूरी तरह झूठ है कि मैं उनके साथ गई थी.”

Leave a Reply