दिग्विजय सिंह बोले, ‘धमकी और लालच देना बंद करे BJP, पूरे 5 साल चलेगी कमलनाथ सरकार’
राजगढ़: महिला दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को राजगढ़ पहुंचे कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. इस कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह के साथ राजगढ़ प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ओर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी मौजूद रहे.
इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ की सरकार गिराने के लिए भाजपा लगातार तीन असफल प्रयास कर चुकी है. यह खरीद-फरोख्त की राजनीति बंद करे भाजपा. दिग्विजय ने कहा, ‘इसके लिए मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह से निवेदन करता हूं कि वे विधायकों को लालच देना ओर धमकियां देना बंद करें. कमलनाथ की सरकार पूरे पांच साल चलेगी.’
दिग्विजय सिंह और संजय पाठक के बीच चल रहा जुबानी जंग
दिग्विजय सिंह ने भाजपा विधायक संजय पाठक को लेकर कहा, ‘उन्हें मैं बचपन से देखते आ रहा हूं. वह सत्येन्द्र पाठक के पुत्र हैं. संजय को मैंने हमेशा अपने बेटे की तरह माना है. लेकिन इस वक्त वह अपनी संस्कृति भूल चुके हैं.’ वहीं जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर संजय पाठक से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पिता के मित्र से कहना चाहता हूं कि मुझे मार डालिये पर मैं भाजपा नही छोडूंगा.’
पीसी शर्मा ने राजगढ़ थप्पड़ कांड को ‘थप्पड़’ फिल्म से जोड़ा
वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कार्यक्रम के मंच से कुछ दिनों पहले चर्चाओं में रहे ‘राजगढ़ थप्पड़ कांड’ की घटना पर कहा, ‘राजगढ़ के थप्पड़ की गूंज ऐसी फैली की उस पर फिल्म बन गई. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. देखो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह आवश्यक है.’
पीसी शर्मा ने कहा, ‘मैं तो राजा साहब, जयवर्धन सिंह और प्रियव्रत सिंह से कहूंगा कि यह फिल्म तो ऐसा लग रहा है कि राजगढ़ थप्पड़ की घटना पर बनी हो. मैं तो कहूंगा कि जो कलेक्टर महोदया हैं इनका प्रमोशन भी हो. कलेक्टर से इनको राजगढ़ का आयुक्त बनवा देना चाहिए. जिस तरह का इन्होंने (राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता) कार्य किया है वह सराहनीय है.’