HP Election 2022: क्या कंगना रनौत हिमाचल चुनाव से शुरू करेंगी राजनीतिक करियर ?

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मनोरंजन, मुख्य समाचार

Updated at : 31 Oct 2022

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही पता चल जाएगा कि राज्य में कौन सी पार्टी ने सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने विधानसभा की 68 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही इस कयास पर भी विराम लग गया कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगी.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बयान दिया था कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, भले ही इसके लिए उन्हें राजनीति में शामिल होने की आवश्यकता क्यों न पड़े. कंरना के इस बयान के बाद से ही उनके हिमाचल प्रदेश चुनाव में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

क्या कहा था कंगना ने

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा था कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी. उन्होंने कहा था,” “जो भी स्थिति होगी… अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगी … यह मेरा सम्मान होगा यदि हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे उनकी सेवा करने का मौका देते हैं.”

बाद में कहा- राजनीति की कोई योजना नहीं

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में कंगना रनौत ने कहा कि उनकी राजनीति में पेशेवर रूप से प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है. उनका कहना था कि वो अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.

उन्होंने कहा, “राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं. मेरी रुचि राजनीति में है, लेकिन एक कलाकार के रूप में मेरी जिम्मेदारी पहले है.”

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में उनकी जो गहरी दिलचस्पी वो उनके काम में दिखाई देगी. उन्होंने कहा, “अब, मेरे पास एक नया करियर शुरू करने की क्षमता नहीं है. मैं हमेशा राजनीति में अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए अच्छी फिल्में बनाऊंगी.”

Leave a Reply