Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक के रुझानों में टूटा बीजेपी का तिलिस्म, आंकड़ों में कांग्रेस का जलवा

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: May 13, 2023,

Karnataka Election2023Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी से बहुत आगे निकल गई है. इससे उत्साहित होकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है. ‘मैं अजेय हूं, मुझे बहुत भरोसा है, हां, मैं आज अजेय हूं.’

कांग्रेस द्वारा शेयर किया गया वीडियो भारत जोड़ो यात्रा का है.  50 सेकेंड के इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे सकता है. इसमें बार-बार एक लाइन को दोहराया गया है – मैं आज अजेय हू (I’m unstoppable today).

 

बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में भी कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया था. वोटों की गिनती के साथ यह अनुमान सही साबित हो रहा है.

इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए ‘गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुखी अभियान’ चलाने के लिए बुधवार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. गांधी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ बताया और उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जो ‘प्रगतिशील भविष्य’ के लिए मतदान करने आए थे.

राहुल गांधी ने बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुखी अभियान अच्छी तरह चलाने के लिए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद.’

कांग्रेस किए हैं ये वादे
कांग्रेस ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर पांच ‘गारंटी’ को लागू करने का वादा किया है. इनमें सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की (गृह ज्योति) योजना, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता देने की (गृह लक्ष्मी) योजना, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने की (अन्ना भाग्य) योजना आदि शामिल हैं.

Leave a Reply