केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज, खेल महोत्सव में लगाई दौड़, की तीरंदाजी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

जबलपुर. सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे. यहां वे अलग ही अंदाज में नजर आए. खेल महोत्सव में उन्होंने न केवल दौड़ लगाई, बल्कि तीरंदाजी में भी हाथ आजमाए. रानीताल खेल परिसर में आयोजित किए गए इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी में खिलाड़ियों के साथ चर्चा भी की. इस दौरान बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और सांसद राकेश सिंह भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यहां पारंपरिक खेलों में भी हाथ आजमाए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई. उन्होंने कहा कि जब खेल के मैदान में होते हैं तो केवल खेल की बातें ही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के जरिये जबलपुर के युवाओं को एक बेहतर मंच मिल रहा है. इस महोत्सव के जरिये युवा पीढ़ी लुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को भी जान रही है.

खेल के मैदान पर राजनीति की बात न हो – सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश कहा जाता है. युवाओं में भरपूर प्रतिभा है. बस जरूरत है तो बेहतर मंच देने की. सांसद खेल महोत्सव के जरिये ऐसे ही प्रतिभावान युवाओं को मंच दिया जा रहा है. इस दौरान मीडिया ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मंदिर में राजनीति नहीं होनी चाहिए. उसी तरह खेल के मैदान में सिर्फ खेल की बातें होनी चाहिए. यहां राजनीति की बातें  नहीं करनी चाहिए.

सिंधिया ने मेले में तले थे गराडू
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बार अलग अंदाज में नजर आए हैं. कुछ दिनों पहले वे ग्वालियर व्यापार मेले पहुंचे थे. यहां उन्होंने चाट के ठेले पर गराडू तले.  इसके बाद उन्होंने पूरा मेला घूमा. वे मेले में लगी हैंडलूम और एम्पोरियम की दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों से चर्चा भी की.

Leave a Reply