September 12, 2025

गोविंदपुरा वासी बोले – कृष्णा गौर ने मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई

0
krishna-gaur-bjp

03/11/2013,

भोपाल। केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार के विकास कार्य और सभी वर्गों के लिए लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं इस चुनाव में मतदाताओं के मन में गहरी पैठ बना चुकी है। यही वजह है कि विकास कार्यों और योजनाओं से लाभान्वित मतदाता खुशी-खुशी भाजपा के पक्ष में लामबंद नजर आ रहे है। जिसके चलते गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाई कृष्णा गौर के जनमिलन के दौरान ग्रामीण इलाको सहित नगरीय क्षेत्रो में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को गोविंदपुरा विधानसभा के क्रं. 61, अवधपुरी मंडल, वार्ड क्रं 63 में किए गए जनमिलन के दौरान स्थानीय नागरिक कृष्णा गौर द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए नजर आए। विकास कार्यों से प्रसन्न और उत्साहित स्थानीय नागरिक गर्मजोशी से भाजपा प्रत्याशी का स्वागत कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का साफ तौर पर कहना था कि कृष्णा गौर के द्वारा सम्पूर्ण गोविंदपुरा में किए गए विकास कार्यों और उनकी समस्याओं के निराकरण में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। इसलिए वे सभी कृष्णा गौर को इस बार फिर विधायक के रूप में देखना चाहते है। जनमिलन के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर सहित पार्षदों, स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

शुक्रवार को इन स्थानों पर हुआ जनमिलन

भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के द्वारा शुक्रवार को वार्ड क्रं 61, अवधपुरी मंडल, वार्ड क्रं 63 के विवेकानंद स्कूल अवधपुरी तिराहा, पूर्वान्चल (एस. आर. जी ग्राउण्ड), निर्मल पेलेस, घरौंदा हाईट्स, लवकुश नगर, गोपाल नगर, मायाधाम मंदिर, पियुश नगर गैरेज, अवन्तिका सोम्याविहार, शिवलोकन फेस 02, अवधपुरी बी सेक्टर / प्रगति कुन्ज, सुख सागर, अनुपम नगर, एस.ओ.एस, तुलसी नगर, क्रिस्टल कैम्पस, श्यामा पल्ली, अमृतपुरी, तन्वी स्टेट, रत्नागिरी पार्क, अमृतेश्वर महादेव मंदिर, रत्नागिरी नायक जी के घर, राधा कुज, राम नगर, वास्तु विहार, फेमस रेस्टोरेंट भेल कॉलेज, टैगोर नगर 13 शिवलोक 1, शास्त्री मार्केट फाउन्ड्री गेट, निर्मल नगर, नेहरू नगर मस्जिद के पीछे, राजोरा फार्म, गांधी मार्केट पिपलानी, रीगल कलश (गेट के पास), श्रवण कांता, भगत सिंह चौराहा, सात देव के पास, राममंदिर खजुरी कला में जनमिलन कर नागरिकों से संवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed