लटेरी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ द्वारा गंगा सुपर मल्टी हॉस्पिटल का भ्रमण

मध्य प्रदेश
09 Sep 2019,
लटेरी- आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ ने गंगा सुपर मल्टी हॉस्पिटल का भ्रमण किया ।
यह भ्रमण इन छत्राओं को ANTS  कंपनी के तहत आने वाला हेल्थकेयर कोर्स, जो प्रधानमंत्री विकास कोसल योजना के तहत कक्षा 9वी से 12वी तक कि छत्राओं को कराया जाता है में हर 3 माह के अन्तराल से हॉस्पिटल भ्रमण कराया जाता है ।
भ्रमण के दौरान छत्राओं को इंस्टूमेंट एव इक़व्मेंट की जानकारी के साथ साथ डॉ सुमेर सिंह राजपूत इन छत्राओं को प्राथमिक उपचार एव मौसम के अनुसार स्वास्थ्य रहने की जानकारी भी देते हैं।
 इन छत्राओं को गंगा सुपर मल्टी हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुमेर सिंह राजपूत निःशुल्क प्रशिक्षण भी देते हैं ।
संवाददाता- सीतल मीना- लटेरी विदिशा

वीडियो देखे :

 

https://www.youtube.com/watch?v=KGbnj8XtHaI

Leave a Reply