दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का कंगना को समर्थन

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last updated: Fri, 18 Sep 2020

बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को लेकर विवाद चल रहा है। कई स्टार इसकी जांच करने की मांग कर हैं तो कई बॉलीवुड स्टार इसे बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड में ड्रग्स इस्तेमाल को लेकर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने संसद में कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत गर्म हो गई।

सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। जया बच्चन ने सदन से ही कंगना रनौत पर निशाना साधा। उन्होंने बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं। बीजेपी कंगना रनौत के समर्थन में पहले से खड़ी है। रवि किशन के बयान के बाद बीजेपी ने ड्रग्स के मुद्दे को देश का मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है।

अब तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस को भी ड्रग्स मामले में खुलकर बोलेन की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस पार्टी को ड्रग माफिया के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए। इस मुद्दे को हमारे घोषणा पत्र में भी बहुत विचार-विमर्श के बाद शामिल किया गया था।

ड्रग्स मामले पर कांग्रेस का खुलकर नहीं बोलना, पार्टी के कई नेताओं को ठीक नहीं लग रहा है। कुछ नेता चाहते हैं कि कांग्रेस बॉलीवुड में ड्रग्स मामले पर खुलकर बोले। कांग्रेस के युवा नेताओं को लगता है कि पार्टी का इस मसले पर चुप्पी कांग्रेस को बदनाम करेगी।

Leave a Reply