LNCT विश्वविद्यालय मे साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

मध्य प्रदेश

18 Jan 2023,

Bhopal:एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराते (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोरी में किया जा रहा है। इस विश्वविद्यालयस्तरीय कराते प्रतियोगिता में 115 विश्वविद्यालय के 1300 से अधिक कोच मैनेजर अधिकारी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल, विशेष अतिथि श्री मलय जैन निदेशक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, मुख्य अतिथि डॉ. भरत शरण सिंह अध्यक्ष मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनयात्मक आयोग,एलएनसीटी विश्वविद्यालय, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार द्वारा डॉ. बी.एस. पवार प्रतियोगिता आयोजन सचिव,जयदेव शर्मा टेक्निकल डायरेक्टर विश्वामित्र अवॉर्डी,सुप्रिया जाटव टूर्नामेंट डायरेक्टर विक्रम अवॉर्डी पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, डा सुनील सिंह ग्रुप ओएसडी,मुकेश नरूला की उपस्थिति में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। सभी विश्वविद्यालय से आए खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को पौधे, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए महिला वर्ग मुकाबले में एकल काता में फरहान पी. पी. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालीकट ने स्वर्ण पदक, अमृता विजयान यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला, रजत पदक, एस राज राजेश्वरी अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई, चित्र चित्र सरीन विश्वेश्वर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

टीम काता में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालीकट ने स्वर्ण पदक, आरटीएम यूनिवर्सिटी ने रजत पदक, वीर नाजमद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, एवं महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग मुकाबले में एकल काता में मोहन श्रेष्ठ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक, ऋतिक के कर बनके जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने रजत पदक, सागर जैन यूनिवर्सिटी एवं चिराग पवार बीयू भोपाल ने कांस्य पदक जीता।

टीम काता मेंबीयू भोपाल ने स्वर्ण पदक, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम ने रजत पदक,आरटीएम यूनिवर्सिटी एवं जैन यूनिवर्सिटी ने कांस्य पदक जीता।

Leave a Reply