LNCT में TEDx , युवाओ को सशक्त बनाने पर रहा ज़ोर

प्रदेश, मध्य प्रदेश
Updated on 21 April 2024,
भोपाल : लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (LNCT) में विचारों का एक महाकुंभ लगा! LNCT कॉलेज ने TEDx LNCT Bhopal नाम से एक स्वतंत्र रूप से आयोजित TED कार्यक्रम की मेजबानी की.  यह TEDxLNCT का तीसरा संस्करण रहा। इस बार कार्यक्रम की थीम From Passion to Purpose : Finding Your Meaningful Mission थी , जिसमे सभी वक्ताओं ने अपनी पेंशन के जरिये सफलता पाने के अपने अनुभव और यात्रा को साझा किया . कार्यक्रम में देश भर से आये विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया. उद्देश्य था कि समाज को उन विचारों से अवगत कराया जाए जो वास्तव में महत्वपूर्ण हैं.  इस कार्यक्रम में न सिर्फ उत्सुकता जगाने वाले भाषण हुए बल्कि बदलाव लाने की दिशा में कदम बढ़ाने का भी आह्वान किया गया.
कालेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने वक्ताओं ने अपने विचारों को साझा किया. कार्यक्रम में मानव बुद्धि का जश्न मनाया गया और यह बताया गया कि कैसे विचार जीवन को बदलने और भविष्य को गढ़ने की ताकत रखते हैं. कार्यक्रम में  स्पीकर के तौर पर उपस्थित
(१) डीजी  लोकायुक्त आयपीएस : योगेश चौधरी जी ने बताया  छोटे शहर से जाकर IIT  में पढ़ने के बाद UPSC  पास करते हुए अपने आईपीएस बनने की कठिन जीवन यात्रा साझा की.उन्होंने यह भी बताया की पुलिस के हमेशा २ पहलु होते हैं, एक अच्छा होता है, एक बुरा. पर हमेशा बुरा पहलु ही लोगो के बिच जाता है.
(२) सोनिया दुबे दीवान  ( प्रोफेशनल इमेज कंसलटैंट )
(३) तुषार पाल ( प्रेजिडेंट, Protonshub Technologies )
(४) एल्विन डेविड (प्रोडक्ट HR हेड , Newgen  )
(५) राहुल अरोरा शार्क टैंक फेम ( फाउंडर INTERVUE ) ने बताया की नौकरी के दौरान मै १४ -१५ लोगो की टीम  को मैनेज  करता था, पर जब अपने स्टार्टअप  के लिए इन लोगो को हायर करना चाहा तो इन्ही लोगो ने मन कर दिया. बाद में SharkTank द्वारा बोहोत प्रसिद्धि मिली और ५ करोड़ की फंडिंग का ऑफर भी  मिला .
(६) डॉ पद्मिनी पाणिग्रही ( सीईओ कोशला ग्रुप )
(७) अनुजा बशीर ( सीईओ, Flexicloud  )
(८) नमन देशमुख (टेक क्रिएटर , फोर्बेस टॉप १०० क्रिएटर्स )ने बताया की कैसे वह भोपाल के कॉलेज से इंजीनियरिंग पढ़ कर अब अपने चैनल द्वारा लोगो को तरह तरह के स्कैम से बचा रहे हैं. लोगो को  नए नए टेक गैजेट्स की जानकारी देना भी नमन ने अपने इंस्टाग्राम चैनल द्वारा किया है. नमन को हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
सभी वक्ताओं ने अपनी सेशंस में  छात्रों को असफलता से ना घबराने और लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम का माहौल न सिर्फ प्रेरणादायक रहा, बल्कि सवाल-जवाब के सत्रों ने छात्रों की जिज्ञासा को भी शांत किया. यह कार्यक्रम वैश्विक टेडएक्स आंदोलन का हिस्सा है, जो “आइडियाज वर्थ स्प्रेडिंग” के सिद्धांत पर आधारित है. टेडएक्सएलएनसीटी भोपाल ऐसे विचारों को प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जो समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं.
आयोजनकर्ता LNCT के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर अनुज गर्ग के अनुसार TEDxLNCT भोपाल केवल प्रसिद्ध वक्ताओं के लिए ही नहीं है। यह LNCT के छात्रों को भी अपने विचारों को साझा करने और एक बड़े दर्शकों तक पहुंचने का एक शानदार मंच प्रदान करता है।  पिछले कार्यक्रम में, हो सकता है कि कुछ छात्रों ने अपने स्वयं के अनुसंधान परियोजनाओं, सामाजिक पहलों या भविष्य के लिए उनके विचारों के बारे में प्रस्तुत किया हो। LNCT के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के मार्गदर्शन में, वंश राठी और उनकी टीम की मेहनत से कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया।

Leave a Reply