Lok Sabha Election 2024: फ्री में प्लॉट बांटेगी कांग्रेस

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 18 Mar 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में सियासी बिगुल फुंक गया है. वहीं, हरियाणा में राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई हैं. मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हुंकार भरी है. उन्होंने कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में कहा कि अब केंद्र और राज्य सरकार बदलने का समय आ गया है.

हुड्डा ने राज्य स्तरीय कश्यप सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “कोई भी समाज हो, उसे अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए. राजनीति में कश्यप समाज को पूरा प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार में कश्यप समाज को पूरा हक मिलेगा.”

हुड्डा ने क्या किया मुफ्त प्लॉट बांटने का वादा?
उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो वह बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन 6000 रुपये प्रति महीना कर देंगे. वहीं, गैस सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती और गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उस प्लॉट पर मकान देने का भी वादा किया.

नाकामी छुपाने के बदला सीएम
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 10 साल की नाकामी छुपाने के लिए राज्य में सीएम बदल दिया. हालांकि, अब सरकार ही बदल देगी. इन दस साल में राज्य में कोई अस्पताल, स्कूल और कॉलेज नहीं बना.

रोजगार देने में अव्वल था हरियाणा
पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर चार साल तक राज किया. इस दौरान प्रदेश बेरोजगारी, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में नंबर एक बन गया. इतना ही नहीं सामाजिक प्रगति सूचकांक में भी प्रदेश को सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक बन गया है, जबकि 2014 से पहले हरियाणा खेल खिलाड़ी और रोजगार देने में अव्वल था.

Leave a Reply