October 24, 2025

दूसरे चरण में MP की इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी, जानिए किस सीट पर कितने प्रत्याशी

0
lok-sabha-election-second-phase

Last Updated: Apr 05, 2024,

MP Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 109 अभ्यर्थियों ने 157 नामांकन जमा किए हैं, 8 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है. सतना लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए हैं. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया भी तेज होने वाली है. आखिरी दिन 56 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

बीजेपी-कांग्रेस पर सीधा मुकाबला 

दूसरे चरण में जिन 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उन सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला है. 2019 में बीजेपी को इन सभी सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि इस बार पार्टी ने कई सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका दिया है. 8 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है, ऐसे में प्रत्याशियों की संख्या कम भी हो सकती है.

किस सीट पर कितने प्रत्याशी 

  • टीकमगढ़ में 10 अभ्यर्थियों ने 13 नाम-निर्देशन पत्र
  • दमोह में 18 अभ्यर्थियों ने 23 नाम-निर्देशन पत्र
  • खजुराहो में 19 अभ्यर्थियों ने 23 नाम-निर्देशन पत्र
  • सतना में 22 अभ्यर्थियों ने 39 नाम-निर्देशन पत्र
  • रीवा में 19 अभ्यर्थियों ने 27 नाम-निर्देशन पत्र
  • नर्मदापुरम में 12 अभ्यर्थियों ने 18 नाम-निर्देशन
  • बैतूल में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम-निर्देशन पत्र

बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी

सीट बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
दमोह राहुल सिंह लोधी तरवर सिंह लोधी
टीकमगढ़ डॉ. वीरेंद्र खटीक पकंज अहिरवार
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा जर्नादन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा
खजुराहो वीडी शर्मा मीरा यादव (सपा प्रत्याशी)
नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी संजय शर्मा
बैतूल दुर्गादास ऊईके रामू टेकाम

26 अप्रैल को होगा मतदान 

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा, इन सभी 7 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. खास बात यह है कि जल्द ही पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी बीजेपी की तरफ से इन सीटों पर प्रचार करेंगे, जबकि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी की सभाएं इन सीटों पर हो सकती हैं. 2019 में बीजेपी को इन सभी सीटों पर जीत मिली थी. वहीं प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होनी है, जिसमें 6 सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर प्रचार तेज हो गया है. पीएम मोदी भी 7 और 9 अप्रैल को सभाएं करेंगे, जबकि राहुल गांधी 8 अप्रैल को मंडला सीट पर सभा करेंगे.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *