Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव आज हो जाए तो MP में BJP पर भारी पड़ेगी कांग्रेस या हो जाएगा सूपड़ा साफ ?

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 27 Jul 2023

Times Now Navbharat Survey: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही देश में लोकसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव अगले साल होना है. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जहां तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं विपक्ष ने एक होकर वन-टू-वन मुकाबले के लिए INDIA नाम से एक गठबंधन बनाया है. इसमें 26 दल शामिल हैं.जिन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है.टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के नतीजे चौकाने वाले हैं.

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 27 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रदर्शन और बेहतर करते हुए 28 सीटें जीत ली थीं. वहीं कांग्रेस को केवल एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था.

इस चुनाव पूर्व सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई कि अगर आज मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव करा दिए जाएं किस पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहेगा.

  • बीजेपी : 22-24
  • कांग्रेस: पांच से सात

एनडीए का बढ़ता दायरा

एनडीए ने 2024 का चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़कर जीता था. इस बार का चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसके लिए बीजेपी ने कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी महीने दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मोड में आते दिख रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ”आर्थिक वृद्धि देश की आकांक्षाओं के मुताबिक रहेगी.मेरे पहले कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें पायदान पर थी. दूसरे कार्यकाल में यह पांचवें नंबर पर आ गई. ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर होगी.यह मोदी की गारंटी है.”

Leave a Reply