MP में फिर सक्रिय हुआ ये वायरस, जानें लक्षण

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

सागर. एमपी में एक बार फिर सागर शहर में लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. सागर जिले में इस वायरस की चपेट में आने से मवेशियों के हाल बेहाल हो रहे हैं, हालांकि लगातार मामले सामने आने के बाद वेटनरी विभाग एक्टिव हो गया है. इसके लिए शहर में डॉक्टरों और सहायक डॉक्टरों की 16 टीम बनाई गई है. इसके साथ ही हेड क्वार्टर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

डॉक्टरों को जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंचती है और जानवर का इलाज करती है. आइसोलाइट किया जाता है. वहीं पूरे जिले के लिए 1962 हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिस पर जानवरों में फैल रही इस बीमारी की जानकारी दे सकते हैं. पशु विभाग के उपसंचालक बी के पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जानवरों में बुखार आना, खाना में कमी आना, खाना चरना, बंद कर देना यह इसके लक्षण हैं. ऐसा होने पर तुरंत ही पशु विभाग को सूचना दें. लापरवाही बरतने पर जानवरों में गांठ में पड़ जाती हैं और फिर यह फूटती है तो उन से खून निकलता है.

सागर में 24 से ज्यादा केस
अगर समय पर इलाज मिल जाए तो जानवर जल्दी ठीक हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि यह बीमारी पिछले 3 साल से फैल रही है. इस बार कुछ संख्या ज्यादा ही हो गई है. हालांकि इसके लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक सागर जिले में 1 लाख 90 हजार से अधिक जानवरों को टीका लग चुका है. खास तौर पर जिन इलाकों में यह केस पाए जा रहे हैं उसकी 1 किलोमीटर की परिधि में हर जानवर के लिए टीका लगाया जा रहा है.

लंपी वायरस का प्रभाव शहर में ही अधिक दिखाई दे रहा है. अभी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं फैला है. उन्होंने बताया कि हमारे पास 13 एंबुलेंस भी है जैसे ही सूचना आती है तो तत्काल टीम को रवाना किया जाता है. अभी तक सागर जिले में 24 से ज्यादा केस मिल चुके हैं.

Leave a Reply