March 26, 2025

आज चंद्रग्रहण और गुरु पूर्णिमा साथ, 149 साल बना है दुर्लभ संयोग

0
lunar-eclipse-and-guru-purnima-on-same-day-mplive

Updated: July 16, 2019,

Lunar Eclipse 2019, चंद्र ग्रहण 2019: आज रात को साल 2019 का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. भारत समेत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, सिंगापुर, फिलिपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया के साथ ईरान, इराक, तुर्की और सऊदी अरब में यह चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. लेकिन सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र है कि भारत में अरुणाचल प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों को छोड़कर यह हर जगह देखा जा सकेगा. इस बार का चंद्र ग्रहण आंशिक है. वैज्ञानिकों ने इसे हाफ ब्लड थंडर मून इक्लिप्स (Half Blood Thunder Moon Eclipse) का नाम दिया है. चंद्र ग्रहण की शुरुआत1 बजकर 31 मिनट पर होगी जोकि सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण से जुड़ी ख़ास बातें..

कुछ ख़ास है ये चंद्र ग्रहण:

आज गुरु पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है. रात 3 बजे के करीब पृथ्वी की छाया पड़ने से चंद्रमा का आधे से ज्यादा हिस्सा ढंक जाएगा. इससे चंद्रमा लालिमा युक्त नजर आएगा जैसा कि पिछली बार सुपर ब्लड वूल्फ मून चंद्र ग्रहण के वक्त नजर आया था. आज भारतवासी भी इस अनोखे नज़ारे को देख पाएंगे.

पार्शियल ब्लड थंडर मून इक्लिप्स:

इस बार आंशिक चंद्र ग्रहण लग रहा है यही वजह है कि वैज्ञानिकों ने इसे हाफ ब्लड थंडर मून इक्लिप्स (Half Blood Thunder Moon Eclipse) का नाम दिया है. यह शानदार नजारा 2 घंटे 58 मिनट तक देखा जा सकेगा. भारत समेत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, सिंगापुर, फिलिपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया के साथ ईरान, इराक, तुर्की और सऊदी अरब में इस अद्भुत खगोलीय घटना के गवाह बनेंगे. भारत में अरुणाचल को छोड़कर यह चंद्र ग्रहण हर जगह देखा जा सकेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. MPLIVE  इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed