MP: वह विधानसभा सीट जहां 46 सालों से डॉक्टर ही रहे विधायक

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

29 October, 2023,

MP Election 2023:  सांची (Sanchi) विधानसभा में एक बार फिर चुनाव डॉक्टर बनाम डॉक्टर के बीच होने जा रहा है…पिछले 46 सालो से सांची (Sanchi) विधानसभा की राजनीति डॉक्टरों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. यहां से बीते 46 सालों से जो भी विधायक चुना गया है, उसका पेशा डॉक्टर ही होता है.

1977 से शुरू हुआ सिलसिला

बीजेपी (BJP) से डॉक्टर गौरीशंकर शेजवार (Dr. Gaurishankar Shejwar) तो कांग्रेस (Congress) से डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary ) ने ही आमने-सामने का चुनाव लड़ा…सांची विधानसभा सीट से डॉक्टर चुने जाने का सिलसिला साल 1977 से शुरू हुआ….पर उपचुनाव के बाद से सांची (Sanchi)  विधानसभा की राजनीति में एक नया स्वरूप देखने मिला..अब वर्तमान विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद BJP के बड़े नेताओं में प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) को गिना जाने लगा…वहीं, सालों से बीजेपी (BJP)  का किला बरकरार रखने वाले डॉक्टर गोरी शंकर शेजवार (Dr. Gori Shankar Shejwar) को वनवास पर जाना पड़ा.

63 हजार वोटों के बड़े अंतर से मात दी

साल 2018 में बीजेपी ने गौरीशंकर शेजवार (Dr. Gori Shankar Shejwar) के स्थान पर उनके बेटे मुदित शेजवार को टिकट दिया गया. डॉक्टर प्रभुराम ने मुदित को मात दी. साल 2020 में सिंधिया खेमा बीजेपी में शामिल हो गया. इससे कांग्रेस की सरकार गिर गई. सिंधिया के साथ प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary)  भी बीजेपी में शामिल हो गए. डॉक्टर प्रभुराम ने उपचुनाव लड़ा. उनके सामने कांग्रेस डॉक्टर प्रत्याशी नहीं दे पाई. तब प्रभुराम (Prabhuram Choudhary) ने कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी को 63 हजार वोटों के बड़े अंतर से मात दी.

डॉक्टर बनाम डॉक्टर होगा मुकाबला

साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सांची विधानसभा (Sanchi Assembly) का चुनाव डॉक्टर बनाम डॉक्टर होने जा रहा है. इस बार बीजेपी (BJP) से वर्तमान विधायक प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) हैं…तो कांग्रेस ने डॉक्टर जीसी गोतम (Dr. GC Gautam) को मैदान में उतारा है.

चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही दलों का प्रचार भी बढ़ गया है.. दोनों पार्टियों के नेता लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

Leave a Reply