Madhya Pradesh Election 2023: AAP ने MP विधानसभा चुनाव के लिए फूंका बिगुल

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 15 Mar 2023

AAP In MP Elections: दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का काफिला राजस्थान और मध्य प्रदेश जा पहुंचा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों ही ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ही अदल-बदलकर सत्ता में आती है. ऐसे में अब चुनावी रण में आम आदमी पार्टी की एंट्री से जनता को एक नया विकल्प मिल गया है.

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकारें बेची और खरीदी जाती हैं, यहां MLA की खरीदी-बिक्री पर डिस्काउंट भी मिलता है.

प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या ‘मामा’ है: CM केजरीवाल
बता दें कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. इस सिलसिले में मध्य प्रदेश पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राज्य की वर्तमान शिवराज सरकार (Shivraj Government) की जमकर आलोचना की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के कुछ लोग मुझसे मिलने आए थे, जब मैंने उनसे पूछा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मंहगाई, बेरोजगारी या भ्रष्टाचार? तो किसी ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या ‘मामा’ (शिवराज सिंह चौहान) है.

‘BJP और कांग्रेस ने मिलकर MP को लूटा है’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि एक ने जवाब दिया कि हमारे यहां सरकारें खरीदी और बेची जाती हैं. चुनाव खत्म होने के बाद एक पार्टी अपनी रेहड़ी लेकर निकलती है, एमएलए ले लो, 10 पर 1 का डिस्काउंट मिलेगा. आप संयोजक ने इस दौरान बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान को बाजार बना देने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य का हर नागरिक ‘मामा’ (सीएम शिवराज सिंह चौहान) को हटाना चाहता है,  पिछली बार हटा दिया था, लेकिन इसको वोट दो या उसको, सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी.

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर एमपी को बारी-बारी से लूटा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मध्यप्रदेश में भी एक मौका दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि अगर मैं काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा.

देश का PM पढ़ा लिखा होना चाहिए: CM केजरीवाल
इस दौरान सीएम केजरीवाल पीएम मोदी को भी निशाने पर लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जेल भेज दिया, उस दिन मुझे लगा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा तो होना चाहिए. अगर पीएम पढ़े लिखे होते, तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता. अगर पीएम देश भक्त होते, तो वो ये नहीं सोचते कि मनीष किस पार्टी का है.

भगवंत मान ने भी कसा पीएम मोदी पर तंज
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री मान ने भी सभा को संबोधित किया और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बड़े साहब’ कहते हैं कि मैं रेल के डिब्बों में चाय बेचता था, अब ‘बड़े साहब’ ने रेल ही बेच दी. उन्होंने कहा कि ‘बड़े साहब’ ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया.

मान ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ‘हम दो हमारे दो’ के नारे पर चल रही है यानी ऊपर वाले दो मतलब अडाणी और अंबानी. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मान ने कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है. कांग्रेस सेल पर है.

Leave a Reply