March 26, 2025

मध्य प्रदेश में और सांसदों पर दांव लगा सकती है बीजेपी, तीसरी लिस्ट के लिए इन नामों की चर्चा

0
madhya-pradesh-bjp-third-list

Updated at : 29 Sep 2023

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कुछ और सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है. बीजेपी तीसरी लिस्ट में इन नामों की घोषणा कर सकती है. 1 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर रहेगे. खबरें हैं कि इस दौरान  वह तीसरी लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. इस बार जिन सांसदों को मैदान में उतारने की चर्चा है, उनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम है. पार्टी सिंधिया को शिवपुरी से लड़वा सकती है.

सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया स्वास्थ्य कारणों से शिवपुरी से नहीं लड़ना चाहतीं इसलिए सिंधिया को शिवपुरी से उतारा जा सकता है. सिंधिया के अलावा सुधीर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और रोडमल नागर के नाम की भी चर्चा है.

सिंधिया को शिवपुरी से उतारा जा सकता है
ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद हैं और फिलहाल केंद्र में विमान इस्पात मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. उनके अलावा एक और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के नाम की चर्चा है, जो टीकमगढ़ से सांसद हैं और उनके पास केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री की जिम्मेदारी है. वहीं, सुधीर गुप्ता मंदसौर से और रोडमल नागर राजगढ़ से सांसद हैं.

इन सांसदों पर लगा दांव लगा चुकी है पार्टी
बीजेपी अब तक तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों पर दांव लगा चुकी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना की दिमिनी सीट से टिकट दिया गया है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को उन्हीं के भाई का टिकट काटकर नरसिंहपुर से उतारा गया है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को आदिवासी समुदाय को साधने के लिए निवास सीट से टिकट दिया गया है. इनके अलावा सांसद रीती पाठक को सीधी, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा सीट से टिकट मिला है.

बीजेपी अध्यक्ष की महासचिवों के साथ बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (29 सितंबर, 2023)  को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में महासचिवों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों को लेकर चर्चा हो सकती है.

शिवराज के नाम की चर्चा नहीं
बीजेपी दो लिस्ट में 79 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है और अब तीसरी लिस्ट की चर्चा है. तीसरी लिस्ट में और सांसदों के नाम शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम को लेकर अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं है. जो दो लिस्ट आ चुकी हैं, उनमें भी शिवराज का नाम नहीं था. पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे की भी घोषणा नहीं की है, लेकिन सीएम पद के कई उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरी लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की संभावना ने हलचल और बढ़ा दी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed