मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक, ये बड़ी लापरवाही आई सामने

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated : 07 Dec 2021,

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना के हालातों को लेकर एक बैठक की. इस दौरान राज्य में बाहर से आ रहे यात्रियों की जानकारी ली गई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हुए प्रजेंटेशन से पता चला कि विदेश से आए लोगों की ट्रैकिंग तक राज्य में नहीं हो पर रही है. ये हाल तब है जब मध्य प्रदेश की सीमा उन चार राज्यों से लगती है जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमित पाए गए हैं.
इन राज्यों से लगी है मध्य प्रदेश की सीमा
देश में अब तक ओमिक्रोन के 23 मामले आ चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 10 और राजस्थान में 9 आए हुए हैं. ये दोनों ही राज्यों की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है. वहीं इसके अलावा कर्नाटक, दिल्ली और गुजरात में भी ओमिक्रोन के मामले आए हैं. जिसमें से दिल्ली और गुजरात के साथ मध्य प्रदेश की सीमा लगती है. ऐसे में अब ओमिक्रोन का खतरा मध्य प्रदेश में काफी बढ़ने लगा है. जिसको लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान विभाग की ये बड़ी लापरवाही सामने आई.
विभाग की लापरवाही
विभाग के द्वारा बैठक में 24 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच विदेश से राज्य में आए लोगों की जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि हाई रिस्क देशों से अब तक 697 लोग आए हैं. इसमें से 523 यात्रियों के RT-PCR टेस्ट हुए हैं जबकि बाकि का अभी कोई पता नहीं है. वहीं इस दौरान राज्य में विदेश से कुल 1668 यात्री आए हैं. लेकिन अब तक 785 लोगों का ही पता चला है जिनकी जांच हो गई है. जबकि अब भी 883 यात्रियों का कोई पता नहीं है.

 

Leave a Reply