कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग ने दिया 3 IPS अफसरों के खिलाफ FIR का आदेश

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Publish Date – 10:07 am, Thu, 17 December 2020,

चुनाव आयोग ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से तीन आईपीएस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है. 2019 में आम चुनाव के समय आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकी सहायकों पर छापेमारी की थी, जिसमें इन अफसरों की तरफ से काले धन के कथित इस्तेमाल का खुलासा हुआ था.

साथ ही चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव से तीनों आईपीएस अफसरों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई करने को भी कहा है. इन तीन अफसरों के नाम हैं, सुशोभन बैनर्जी, संजय माने और बी मधुकुमार. साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य के एक पुलिस अफसर के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा है. राज्य पुलिस के अफसर का नाम अरुण मिश्रा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों अफसर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के काफी नजदीकी माने जाते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय मध्य प्रदेश में तलाशी ली थी और बड़ी मात्रा में धन के इस्तेमाल का पता लगाया था जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था. चुनाव आयोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि सीबीडीटी की रिपोर्ट के अनुसार किसी राजनैतिक दल की ओर से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से धन का कैश में लेनदेन किया जा रहा था.

चुनाव आयोग ने कहा कि उसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई का आदेश दिया गया है. हालांकि चुनाव आयोग ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है, लेकिन खबरों के हवाले से पता लगा है कि सीबीडीटी की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी का नाम है.

Leave a Reply